অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

किसानों के लिए प्रशिक्षण एवं प्रसार

किसानों के लिए प्रशिक्षण एवं प्रसार

क्या करें?

  1. आत्म के माध्यम से संचालित विस्तार सुधार योजना के अंतर्गत प्रखंड एवं निचला स्तर पर 25,000 विस्तार कर्मियों की तैनाती की जा रही है| किसान अपने क्षेत्र के लिए उचित तकनीकी ज्ञान सरकार के किसी भी कार्यक्रम या योजना अथवा कृषि सम्बन्धित जानकारी के लिए इन विस्तार कर्मियों से सम्पर्क करने|
  2. फार्म स्कूल या प्रत्यक्षण में भाग लें, वेबसाइट से ठीक से सूचना प्राप्त करें तथा अपने कृषि क्षेत्र को हस्तचालित यंत्रों से पंजीकृत करें|
  • कृषि सम्बन्धित नवीनतम ज्ञान व सूचना प्राप्त करने के लिए दूरदर्शन (18 xeत्रीय केंद्र एक राष्ट्रीय केंद्र तथा 180 कम क्षमता के ट्रांसमीटर एफएम इंडिया स्टेशन (96) तथा कुछ निजी चैनलों पर प्रसारित कृषि कार्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं|
  • किसान कॉल सेंटर/विशेषज्ञों के माध्यमों से अपने प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नजदीकी किसान कॉल सेंटर टोल फ्री न० (1800-180-1551) साल के 365 दिन प्रातः 6 बजे से रात १० बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं|
  • कृषि में निर्धारित योग्यताधारी राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान मैनेज द्वारा मान्य किसी  भी राज्य स्थित नोडल संस्थान से 2 माह का निशुल्क प्रत्यक्षण प्राप्त करके अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं| एग्रिक्लिनिक हेतु स्वीकृत ऋण दर पर 36% अनुदान, (अनुसूचित जाति/ पूर्वोतर व पर्वतीय राज्यों में 44% अनुदान उपलब्ध है|
  • प्रगतिशील किसानों के लिए आयोजित परिभ्रमण तथा प्रशिक्षणों में भाग लें|
  • स्थानीय सुचना/जानकारी बिना इंटरनेट के बेच से अपने मोबाइल पर प्राप्त करें|
  • कृषि कार्य निदेश, डीलरों की सूची. फसल सम्बन्धी सलाह आदि प्राप्त करने के लिए सीधें अथवा इंटरनेट के माध्यम से किसान पोर्टलकों देखें या एस०एम०एस० करें (किसान रजिस्ट्रेशन<आपका नाम>राज्य का नाक चार अक्षर<जिला नाम> टाइप कर 51969  या 9212357123 पर भेजें|

क्या पायें?

क्रमस.

सहायता का प्रकार

कार्य के लिए सहायता का पैमाना

स्कीम/घटक

1

50-150 कृषकों के समूह के लिए बीज उत्पादक ओर बीज प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण

रु० 1,5000 प्रति समूह

बीज ग्राम कार्यक्रम

2

कृषकों के मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता जिसमें छात्रवृत्ति, तथा आने-जाने का खर्च दिया जायेगा|

रु० 5200 प्रति कृषक प्रतिमाह

कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी प्रबन्धन

3

कृषक प्रशिक्षण

रु० 24,00 प्रति प्रशिक्षण (30 किसानों के लिए 2 दिन का) रु० 400 प्रति किसान प्रतिदिन की दर से

एन०एम०ओ०ओ०पी०

4

पौधा संरक्षण पर प्रशिक्षण (40 किसानों का समूह)

रु० 29,200 प्रति फार्म स्कूल निजी क्षेत्र/ गैर सरकारी संस्थान

रु० 26,700 राज्य सरकारी क्षेत्र में|

पौधा संरक्षण योजना

5

विभिन्न कृषि यंत्रों के मरम्मत, रखरखाव, तथा चालन पर प्रशिक्षण

रु० 4.,000 प्रति व्यक्ति

एस०एम०ए०एम०

6

विभिन्न उत्पादन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण

रु० 1,500 प्रति किसान प्रशिक्षण (परिवहन खर्च अतिरिक्त)

शहरी क्षेत्रों में सब्जी की खेती (भि०आई०यू०सी०)

7

15-20 कृषकों के संगठन सदस्यों तथा वित्तीय संस्थानों से जुडाव

रु० 4,075 प्रति किसान( 3 बार में 3 वर्षों में)

शहरी क्षेत्रों में सब्जी की खेती

8

ग्रामीण भंडारण योजना हेतु किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर में कार्यक्रम (तीन दिवसीय)

रु० 30,000 प्रति कार्यक्रम

ग्रामीण भंडारण योजना

9

किसानों के लिए अंतर राज्य प्रशिक्षण (50 मानवदिवस/ब्लॉक)

रु० 1,250 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

10

किसानों के लिए राज्य के अंदर  प्रशिक्षण (1000 मानवदिवस/ब्लॉक)

रु० 1,000 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

11

किसानों के लिए राज्य के अंदर  प्रशिक्षण (1000 मानवदिवस/ब्लॉक)

रु० 400 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं  गैर आवासीय प्रशिक्षण रु० 250 प्रति किसान प्रतिदिन

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

12

प्रत्यक्षण (125 प्रत्यक्षण/ ब्लॉक)

रु० 4,000 प्रति प्रत्यक्षण (०.4 हेक्टेयर का )

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

१३

फार्म स्कूल (25 किसान प्रति मौसम फसल के 6 स्तर पर)

रु० 29.514

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

14

7 दिनों के लिए अंतर राज्यकीय परिभ्रमण (5 किसान/ब्लॉक)

रु० 800 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

15

7 दिनों के लिए अंतर राज्यकीय परिभ्रमण (25 किसान/ब्लॉक)

रु० 400 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

16

3 दिनों के लिए जिलें में  परिभ्रमण (100 किसान/ब्लॉक)

रु० 300 प्रति किसान प्रतिदिन जिसमें परिवहन, रहने खाने का खर्च शामिल हैं

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

17

किसान समूहों का क्षमता निर्माण,

रु० 5,000 प्रति समूह

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

कौशल विकास (20 समूह/ब्लॉक)

 

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

 

इन समूहों को आमदनी जनक कार्य के लिए एकमुश्त बीज राशि

रु० 10,000 प्रति समूह

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

खाद्य सुरक्षा समूह (2 समूह/ब्लॉक)

रु० 10,000 प्रति समूह

आत्मा योजना (एन०एम०ई०टी० एन०एच०एम०)

18

मिट्टी जाँच प्रयोगशाला द्वारा चुने हुए गाँवों में फंटलाइन प्रत्यक्षण

रु० 20,000 प्रति प्रत्यक्षण

मृदा राष्ट्रीय परियोजना

19

उत्पादन तकनीक पर खेत स्तरीय प्रत्यक्षण  अंतर

रु० 8,000 प्रति हेक्टेयर(रु० 7,000 उत्पादन  के लिए, 1,000 अन्य खेती)

एन०एफ़०एस०एम०

20

वैकल्पिक तकनीक पर खेत स्तरीय प्रत्यक्षण

रु० 20,000 प्रति प्रत्यक्षण(रु० 17,000 उत्पादन रु० 3,000

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल जूट

21

खेत स्तरीय प्रत्यक्षण  (उत्पादक तकनीक पर/अंतर फसल

रु० 8,000 प्रति हेक्टेयर (रु० 7,000 उत्पादन

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल जूट

22

खेत स्तरीय प्रत्यक्षण (संयुक्त फसल प्रबंधन पर)

रु० 7,000 रु० (6,,000 उत्पादन रु० 1000 अन्य खर्च )

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल कपास

23

खेत स्तरीय प्रत्यक्षण (देशी तथा ई०एल०एस० कपास उत्पादन)

रु० 8,000 हेक्टेयर

रु० 7,000 उत्पादन रु०1000 अन्य खर्च )

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल कपास

24

खेत स्तरीय प्रत्यक्षण (अंतर फसल पर) 04 हेक्टेयर आकार

रु० 7,000 हेक्टेयर

रु० 6,000 उत्पादन रु०1000 अन्य खर्च )

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल कपास

25

उच्च घनत्व रोपण प्रणाली

रु० 9,000 हेक्टेयर

रु० 8,000 उत्पादन रु०1000 अन्य खर्च )

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल कपास

26

ईख में अंतर फसल पर प्रत्यक्षण

रु० 8,000 हेक्टेयर

रु० 7,000 उत्पादन रु०1000 अन्य खर्च )

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल ईख

27

राज्य द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद/राज्य कृषि विश्वविद्यालय अंतर देशीय चावल अनुसंधान संस्थान के साथ समूह प्रत्यक्षण

रु० 7,500 मोटे अनाज,

रु० 12,500 फसल  प्रणाली प्रत्यक्षण

एन०एफ़०एस०एम०

कर्मशियल फसल ईख

28

फसल प्रणाली पर प्रशिक्षण

रु० 14,000 प्रति  प्रशिक्षण (चार सत्र में रु० 3500 के दर से)

एन०एफ़०एस०एम०

29

ट्रेक्टर चालन तथा रखरखाव (प्रशिक्षण)

रु० 1,200 प्रति,  किसान प्रतिदिन छात्रवृत्ति आने जाने तथा  रहने का खर्च अतिरिक

कृषि यंत्रों का विकास एवं मजबूतीकरण

बी.

टिकाऊ खेती के लिए प्रशिक्षण एवं प्रचार (एन०एम०एस० ए०)

 

30

कृषकों को उन्नत खेती पर प्रशिक्षण प्रत्यक्षण समन्वित खेती मौसम परिवर्तन

रु० 10, 000 प्रशिक्षण (50 किसानों के लिए)

रु० 20,00 प्रत्यक्षण (50 किसानों के लिए) दो से तीन दिन के लिए)

एन०एफ़०एस०एम०

31

जल प्रबंधन पर प्रशिक्षण

रु० 50, 000 प्रशिक्षण (30 किसानों के लिए)

दो से तीन दिन के लिए)

एन०एफ़०एस०एम०

32

मृदा स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण एवं प्रत्यक्षण

रु० 10, 000 प्रशिक्षण (20 किसानों के लिए)

रु० 20,00 प्रति क्षेत्र प्रत्यक्षण

एन०एफ़०एस०एम०

33

बीज उत्पादन बीज तकनीक के प्रशिक्षण 50 से 150 किसानों का समूह

रु० 15, 000 प्रशिक्षण (3 एक दिवसीय प्रशिक्षण)

क)   बोने का समय

ख)   फूल निकलने के समय

ग)    कटनी के पश्चात बीज उत्पादन के समय

बीज, ग्राम योजना तेलहन, दलहन, चारा एवं हरी खाद फसलों का प्रमाणित बीज उत्पादन

 

किससे सम्पर्क करें?

जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी आत्मा|

 

स्रोत: - कृषि एवं गन्ना विकास विभाग, झारखण्ड सरकार

अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate