অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

फोड़ाई/छिलाई उपकरण

नलिकाकार मक्का शेलर यंत्र

यह एक हाथ से चलाया जाने वाला औजार है जिससे छीले गए सूखे भुट्‌टों से मक्के के दाने निकाले जा सकते है। इस इकाई में कलई युक्त पाईप की अन्दरूनी परिधि में चार टेपर्ड फिन्स लगाए गए है। इकाई को एक हाथ तथा भुट्‌टे को दूसरे में पकड़कर इकाई में डालकर घुमाया जाता है जिससे दाने अलग किये जा सकते। यह इकाई अष्ट कोणीय डिज़ाइन में भी उपलब्ध है।

Farm Mech

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

क्षमता, क्वि.

आवश्यक श्रम, श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

 

 

 

 

65

72

0.220

18-22

6

4500

महिलाओं के लिए मूंगफली फोड़ाई यंत्र

यह ग्रामीण महिलाओं के लिए बनाया गया एक हस्तचलित उपकरण है जो फली को फोड़कर दाने अलग करता है। इस उपकरण को चौकी पर बैठकर आसानी से महिलाओं द्वारा प्रचालित किया जाता है। इस इकाई में एक फ्रेम, हैण्डिल तथा छलनी होती है जिसमें आयताकार छेद होता है। एक बार में 1.5 से 2 किलो फली फोड़ने के लिए इसमें डाली जाती है जिसे अवतल तथा दोलन करने वाली लोहे/नायलॉन शू लगी हुई के बीच फोड़ा जाता है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

फोड़ाई दक्षता, (:)

क्षमता, किग्रा./घंटा

हॉपर क्षमता किग्रा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

500

270

640

5.7

93-98

30-35

30

2.5

2400

मूंगफली एवं अरंडी फोड़ाई यंत्र

यह एक हस्तचलित उपकरण है जिससे मूंगफली तथा अरंडी की फली से दाने अलग किए जाते है। इस इकाई में ढ़ांचा, हत्था, दोलन आर्म तथा मूंगफली तथा अरंडी के लिए अलग-अलग छलनियां हैं। मूंगफली को अवतल तथा ढलवां लोहा/नायलोन शू-युक्त दोलन आर्म के बीच में फोड़ा जाता ताकि फली से दाना अलग किया जा सके।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

फोड़ाई दक्षता, (:)

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

500

250

1110

15

93-98

68-68

1.6

2400

हस्तचालित सोयाबीन छिलाई यंत्र(डिहलर)

यह एक हस्तचलित उपकरण है जो सोयाबीन दानों का छिलका निकालता है ताकि भूसी रहित दाल प्राप्त की जा सके। इसमे दो समकेन्द्री सिलेण्डर, शक्ति संचरण प्रणाली तथा टूटे दाने हटाने के लिए क्रमश: ब्लोअर तथा छिद्रदार जाली, ढांचा एवं हॉपर लगाया गया है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

प्रचालन गति, चक्र/मिनट

फोड़ाई दक्षता, (:)

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1700

620

1330

35

93-98

100-150

35

3

शक्ति चालित सोयाबीन छिलाई यंत्र(डिहलर)

यह एक 1.0 अश्वशक्ति  की सिंगल फेज़ विद्युत मोटर चलित उपकरण है जिससे चार प्रक्रियाओं जैसे छिलका उतारना, टुकड़े करना, भूसी उड़ाना तथा पृथक्करण किया जा सकता है। इसमें दो समकेन्द्री सिलेण्डर, बेल्ट्‌स तथा पुली, शक्ति संचरण प्रणाली, ब्लोअर, हॉपर, मुख्य ढांचा तथा छिद्रकार जाली लगाया गया है। बाहरी तथा अंदरूनी सिलेण्डर के अंतरस्थान को किनारे के स्क्रू से समायोजित किया जा सकता है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1600

610

1250

80

1.3

18,000

हस्तचालित आलू छिलाई यंत्र

यह एक हस्तचलित उपकरण है जिससे किसी भी आकार के आलू का बाहरी छिलका उतरता है ताकि छिले आलू से अन्य प्रसंस्करण जैसें चिप्स, वेफर्स आदि मूल्य संबंधित उत्पाद तैयार किए जा सकें। इसमें मुख्य ढांचा, हत्था, घूमनेवाला ड्रम तथा खांचा (नौचेस), आदि लगाये गये हैं। इसमें 8 किग्रा. के एक बैच छिलाई 8 मिनट में पूरी कर ली जाती है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

560

450

780

25

30-32

3.3

8,000

पैडल चालित आलू छिलाई यंत्र

पैडल चलित आलू छिलाई यंत्र छोटे उद्यमियों के लिए विकसित किया गया है जहाँ विद्युत प्रदाय उपलब्ध नहीं है। छिद्रदार स्टेनलेस स्टील के ड्रम गोल घूमने के दौरान आलूओं के छिलके निकालते हैं जैसा कि हस्तचलित छिलाई यंत्र में किया जाता है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1200

450

850

75

188

0.53

17,000

पैडल चालित आलू कटाई यंत्र

पैडल चलित आलू कटाई यंत्र छोटे उद्यमियों के लिए उपयुक्त है जहां विद्युत प्रदाय उपलब्ध नहीं है। इसमें मुख्य ढांचा, भराई इकाई, स्टेनलेस स्टील का ब्लेड, पैडल इकाई आदि लगाए गए हैं।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1050

600

1300

46

1.881

0.53

12,000

स्त्रोत: मध्यप्रदेश कृषि,किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग,मध्यप्रदेश

अंतिम बार संशोधित : 8/2/2019



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate