অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

दालों में क्षेत्रवार मान्यकृत समेकित नाशीजीव प्रबंधन प्रौद्योगिकियां

अरहर

होटला जिला नांदेड

  • बी एस एम आर -736 प्रजाति को बोयें
  • खेत को स्वच्छ रखें
  • फेरोमोन ट्रेप स्थापित करें
  • पौधों को हिलाएं
  • नीम सत और एच ऐ एन पी वी का छिडकाव करें

मिर्ज़ापुर एवं चंदौली , वाराणसी, उत्तरप्रदेश

  • अरहर को म्लानि से बचाने के लिए बुवाई से पहले गोबर खाद में 10 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से ट्राईकोग्रामा मिला कर भूमि शोधन करें,
  • नाशीजीवों, रोगों की प्रतिरोधक व अच्छी फसल देने वाली किस्मों को ही बोयें
  • फाईटोफ्थोरा रोग से बचाव के अरहर को मेंड़ों के बीच बोयें
  • फेरोमोन ट्रेप 10 प्रति हेक्टेयर की दर से स्थापित करें
  • अमेरिकन सुंडी से बचाव के लिए 25 प्रति हेक्टेयर की दर से पक्षी बसेरों को स्थापित करें
  • सितम्बर व अक्टूबर में नीम तेल 2% तथा एन एस के ई 5% के क्रमश: 1 व 2 छिडकाव करें
  • सितम्बर व अक्टूबर में एच एन पी वी 500 लीटर प्रति हेक्टेयर तथा एंडोसल्फान 2 लीटर प्रति  हेक्टेयर की दर से खेतों में छिडकाव करे

गुलबर्गा, कर्नाटक

  • ट्राईकोडर्मा से 10 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से बीज शोधित करें ताकि म्लानि के प्रभाव से बचा जा सके
  • निगरानी के लिए 5 प्रति हेक्टेयर की दर से फेरोमोन ट्रेप स्थापित करें
  • ज्वार को अंतर: फसल के रूप में बोयें
  • लार्वों को पौधों से हटाने के लिए पौधों को हाथ से अच्छी तरह से हिलाएं
  • 450 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से एच एन पी वी का छिडकाव करें
  • कच्चे नीम सत का 5% प्रयोग करें  (एन एस के ई )
  • अधिक नाशीजीव होने की स्थिति में रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करे

चना

अम्बदागांव, बद्नापुर जिला जालना

  • ट्राईकोडर्मा व रिजोबियम के स्थानीय उत्पादों से बीज शोधित करें
  • धनिया को अंत: फसल के रूप में बोयें
  • फेरोमोन ट्रेप व पक्षी बसेरों को स्थापित करें
  • यांत्रिक तरीके से लार्वे एकत्रित करें
  • एच एन पी वी का छिडकाव करें
  • रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें

छाजपुर, सिरसा (हरियाणा), जयपुर (राजस्थान), होटाला (नांदेड)

  • बीज उपचारित करें (ट्राईकोडर्मा 4 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज  + विटावेक्स 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज + रइजोबियम )
  • अंतरा सस्यं करें
  • मृत पक्षी बसेरों को स्थापित करें
  • 2 प्रति हेक्टेयर की दर से फेरोमोन ट्रेप स्थापित करें
  • 250 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से एच एन पी वी का छिडकाव करें
  • नीम सत 5% व आवश्यकता अनुसार एन्डोसल्फान का प्रयोग करें

स्त्रोत: राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली

अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate