অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

सूचना अधिकार से जुड़ी उपयोगी जानकारी

केंद्रीय सूचना आयोग और उसके निर्णय

केंद्रीय सूचना आयोग सूचना के अधिकार से जुड़ी संस्थाओं में सर्वोच्च संस्था है। केंद्रीय सूचना आयोग न केवल सूचना के अधिकार के आवेदन स्वीकार करता है बल्कि एक न्यायिक अधिकार की शक्ति का उपयोग करते हुए विभिन्न अपीलों पर सुनवाई करते हुए विभिन्न निर्णय भी देता है। ये निर्णय देश में सूचना के अधिकार से जुड़ी गतिविधियों को एक दिशा प्रदान करते हैं।

ई-शासन योजना के अंतर्गत सूचना और प्रौद्योगिकी का लाभ लेते हुए“सीआईसी ऑनलाइन” केन्‍द्रीय सूचना आयोग और राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र (एनआईसी) द्वारा प्रेरित एक प्रमुख पहल को साकार रुप दिया गया है। सूचना विज्ञान केंद्र भारत सरकार का प्रमुख आईसीटी संगठन है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को डिजिटल नेटवर्क के जरिए आरटीआई प्रणाली प्रदान की जाती है।

सूचना आयोग ने अपनी भूमिका का विस्तार करते हुए सूचना के अधिकार से जुड़े निर्णय,सीआईसी के नवीनतम निर्णय औ पूर्ण पीठ के निर्णय उपलब्ध कराये हैं । इन निर्णयों को श्रेणीवार देखने के लिए और इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए

कृपया क्लिक करें-केंद्रीय सूचना आयोग

राज्य सूचना आयोग

राज्य

राज्यों के मुख्य सूचना आयुक्त

वेबसाइट

आँध्र प्रदेश

मुख्य सूचना आयुक्त,
समाचारा हाकू भवन
डी.नं. 5-4-399, ओल्ड एसीबी बिल्डिंग,मोजाम-जही बाजार
हैदराबाद – 500 001
फोन नंबर: 040-24740240/ 246 (O), 24740592 (F)
eMail: info.apic@gmail.com

www.apic.gov.in

अरुणाचल प्रदेश

मुख्य सूचना आयुक्त,
ब्लॉक 2 (ए), 3 व 4, सचिवालय एनेक्सी,
विधायक कॉटेज के पास,
पीओ: ईटानगर,
जिला पापुम पारे, अरुणाचल प्रदेश:पिन 791111.
फोन नंबर -0360 2292024,:फैक्स नंबर-0360 2292024

www.arunachalpradesh.gov.in/

असोम

मुख्य सूचना आयुक्त,
जनता भवन, दिसपुर,
गुवाहाटी – 781006
फोन नंबर : 0361 – 2261676
फैक्स : 0361 – 2261900, 2261676
ई-मेल : cic@sicassam.in ,
scic-as@nic.in



www.sicassam.in

बिहार

बिहार राज्य सूचना आयोग,
चौथा तल, सूचना भवन
बेली रोड, पटना -800015
बिहार (भारत)
फोन: नंबर :612 2215713
फैक्स:
+91 612 2235466
ई मेल: bsicpatna@gmail.com

www.biharonline.gov.in/sic/

चंडीगढ़

श्री शिवराज वी. पाटिल
राजभवन, चंडीगढ़
दूरभाष. +91 172 2740740
admr-chd@nic.in

chandigarh.gov.in/citizen_right.asp

छत्तीसगढ़

मुख्य सूचना आयुक्त,
निर्मल छाया भवन,
मीरा दतार रोड, शंकर नगर,
रायपुर- 492 001 (छत्तीसगढ़)
फोन नंबर : 0771-4024406, 4024140
ई-मेल : akvijayvargiya@nic.in

www.siccg.gov.in/

दिल्ली

 

http://delhigovt.nic.in/rti/

गोवा

मुख्य सूचना आयुक्त,
गोवा राज्य सूचना आयोग
श्रम शक्ति भवन,
निचला तल, पट्टो पणजी,
गोवा - 403 401,
फोन नंबर : 0832-2413774,
मोबाइल नंबर - 09860287282
ई-मेल: avr@nic.in

http://egov.goa.nic.in/rtipublic/

गुज़रात

मुख्य सूचना आयुक्त,
प्रथम तल्ल, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिक्स बिल्डिंग,
सेक्टर- 18, गाँधीनगर - 382018
फोन नंबर : 917923252706,52701
ई-मेल : gscic@gujarat.gov.in


www.gic.guj.nic.in

हरियाणा

मुख्य सूचना आयुक्त,
राज्य सूचना आयोग, हरियाणा,
एस.सी.ओ. नंबर- 70-71,
सेक्टर- 8 सी, मध्य मार्ग,
चंडीगढ़, फोन नंबर- 0172-2726568
ई-मेल : madhavang@hry.nic.in

www.cicharyana.gov.in

हिमाचल प्रदेश

मुख्य सूचना आयुक्त,
हिमाचल प्रदेश
मजीठा हाउस, शिमला - 171002
ईमेल: scic-hp@nic.in फोन: 0177-2629894, 2621529
ई-मेल : scic-hp@nic.in

http://admis.hp.nic.in/sic/

झारखंड

मुख्य सूचना आयुक्त,
झारखंड राज्य सूचना आयोग,
इंजीनियर्स हॉस्टेल नंबर-2,
गोलचक्कर के नजदीक, धुर्वा,
राँची- 834004  (झारखंड)

http://www.sicjharkhand.in/

कर्नाटक

मुख्य सूचना आयुक्त,
तीसरा तल्ला, तीसरा चरण,
मल्टीस्टोरिड बिल्डिंग,
डॉ. आम्बेडकर रोड, बेंगलूर- 560 001
फोन नंबर- 080-22371191, 2371191,
फैक्स : 80 -22371192
ई-मेल : scic@karnataka.gov.in

http://www.kic.gov.in

केरल

मुख्य सूचना आयुक्त,
केरल राज्य सूचना आयोग,टी.सी  26/298, पुन्नेन रोड, तिरुवनंतपुरम्,
पिन- 695001 (केरल),
फोन नंबर : 0471 - 2335199, 2320920 
फैक्स : 0471- 2330920

http://keralasic.gov.in

मध्य प्रदेश

मुख्य सूचना आयुक्त,
निर्वाचन भवन, द्वितीय तल,
58- अरेरा हिल्स, भोपाल - 462 011 
फोन नंबर : 0755-2761367,68 (O)

www.mpsic.nic.in

महाराष्ट्र

मुख्य सूचना आयुक्त,
13वाँ तल, न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग,
मंत्रालय, मुम्बई- 400032
फोन नंबर : 022 22856078

sic-mh@nic.in

http://sic.maharashtra.gov.in/

मणिपुर

आर.के.आंगॉसाना सिंह
भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त)
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त
टेलीफोन नम्बर 0385-2456302
ईमेल आईडी:scic-mn@nic.in
नया सचिवालय, इम्फाल पश्चिम
मणिपुर

http://maninfocom.nic.in/

मेघालय

मुख्य सूचना आयुक्त,
न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग,
लोअर लकुमीरे, शिलांग- 3 ,
फोन नंबर : 0364 -2500160
ई-मेल : cd.kynjing@nic.in

http://megsic.gov.in/

मिज़ोरम

मुख्य सूचना आयुक्त,

http://mizoram.nic.in

 

नागालैंड

मुख्य सूचना आयुक्त,
नागालैंड सूचना आयोग
पुराना सचिवालय परिसर
पोस्ट बॉक्स-148
कोहिमा, नागालैंड-79700
ई मेल:cic.nagaland@gmail.com
sic-ngl@nic.in
फैक्स:0370-2291774



www.nlsic.gov.in

उड़ीसा

बी-1ब्लॉक,तोशाली भवन
सत्यानगर,भुवनेश्वर-751,007
ई-मेल: odishasoochana@nic.in
फोन/फैक्स (0674) 2571401/257056
हेल्पलाइन नंबर:18003456777


www.orissasoochanacommission
.nic.in

पंजाब

मुख्य सूचना आयुक्त,
राज्य सूचना आयोग,पंजाब,
एस. सी.ओ. नंबर- 84-85,
सेक्टर- 17-सी, चंडीगढ़- 160017
फोन नंबर - 0172-4630054
ई-मेल- scic@punjabmail.gov.in

www.infocommpunjab.com

पुडुचेरी

श्री एम.एल. शर्मा, सूचना आयुक्त,
कक्ष संख्या.308, द्वितीय तल,
अगस्त क्रांति भवन, भीकाजी कामा प्लेस,
नईदिल्ली-110066
फोन: - 011-26717353
फैक्स: - 011-26106276
ई मेल:-sharma.ml@ nic.in


राजस्थान

मुख्य सूचना आयुक्त, राजस्थान
राजस्थान सूचना आयोग,
झालना लिंक रोड,ओटीएस एमआईटी चौराहा
जेएलएन मार्ग जयपुर-302017
सीआईसी एस.बी:0141-2719137,सचिव एस.बी:
0141-2708821फैक्स: 0141-2719136,EPBX:0141-2708889

http://ric.rajasthan.gov.in/

सिक्किम

मुख्य सूचना आयुक्त,
लोअर सचिवालय, सुपर मार्केट के सामने, गंगटोक – 737101
ई-मेल- gajmerdk@yahoo.co.in

www.cicsikkim.gov.in

तमिलनाडु


तमिलनाडु सूचना आयोग
संख्या 2,थियाग्रहा सलाई के पास अल्लाई अम्मान कोइल,
देयानापेट, चेन्नई-600 018
(पोस्ट बॉक्स नं 6405, देयानापेट,चेन्नई - 600 018)
फोन: 044-24347590
फैक्स: - 24357580 044
ईमेल: sic@nic.in



www.tnsic.gov.in

त्रिपुरा

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (एससीआइसी)
त्रिपुरा सूचना आयोग (टीआइसी),
सचिवालय एनेक्सी बिल्डिंग,
पं.. नेहरू परिसर,
अगरतला - 799 006
त्रिपुरा पश्चिम.
टेलीफोन: 0381-2318021
ईमेल: Tripura.info@ gmail.com

http://rtitripura.nic.in/

उत्तराखंड

उत्तराखंड सूचना आयोग
आरटीआई भवन,मसूरी बाईपास रिंग रोड,लाड़पुर
देहरादून - 248008, भारत
दूरभाष: +91 135 2675780
टेलीफैक्स: +91 135 2675779
ई मेल: uicddn@gmail.com

http://uic.gov.in/index.htm

उत्तर प्रदेश

615ए इन्दिरा भवन
अशोक मार्ग,लखनऊ,उत्‍तर प्रदेश
दूरभाष (0522) 2288949
फैक्‍स (0522) 2288600
ई-मेल-sec.sic@up.nic.in
scic.up@up.nic.in

http://upsic.up.nic.in/

पश्चिम बंगाल

मुख्य सूचना आयुक्त,
पश्चिम बंगाल सूचना आयोग,
द्वितीय तल्ला, भवानी भवन,
अलीपुर, कोलकाता- 700027
(पश्चिम बंगाल)
फोन नंबर - 033 – 2479 1966
ई-मेल : scic-wb@nic.in

www.wbic.gov.in

सूचना के अधिकार से जुड़ीं अन्य वेबसाइट लिंक

संबंधित स्त्रोत

स्त्रोत -
पोर्टल विषय सामग्री टीम

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate