অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार

इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार

भूमिका

इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और हिंदी के प्रयोग को आगे बढ़ाने में उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं। वर्ष 1986-87 में यह पुरस्कार योजना आरंभ की गई थी। इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों व शहर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को राजभाषा नीति के अनुपालन में उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। साथ ही केंद सरकार, बैंक, वित्तीय संस्थानों, विश्वविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और केंद्रीय सरकार के स्वायत्त निकायों को हिंदी में मूल पुस्तकें लिखने वाले कार्यरत या सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नकद पुरस्कार दिए जाते हैं।

आधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी व समकालीन विषयों के ज्ञान-विज्ञान पर मूल पुस्तक लेखन के लिए ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार योजना‘ भी चलाई जाती है। इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है। क्षेत्रीय स्तर पर ‘क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार‘ चलाए जाते हैं। ये पुरस्कार राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और हिंदी के प्रयोग को आगे बढ़ाने में उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय/अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, शहर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों, बैंक व केंद्र सरकार के वित्तीय संस्थानों को पुरस्कार दिए जाते हैं।

यह योजना वर्ष 1986-87 से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत राजभाषा नीति के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन के परिणामस्‍वरूप राजभाषा के प्रयोग में बेहतर प्रगति दर्ज करने वाले मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को पुरस्कार स्वरूप राजभाषा शील्ड देकर सम्‍मानित किया जाता है।

योजना के अंतर्गत पुरस्कार

इस योजना के अंतर्गत निम्न पुरस्कार दिये जाते है:

(i)   भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड

(ii)   सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड

(iii)   बोर्डों, सोसाइटियों, स्वायत्त निकायो आदि के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड

(iv)   बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड

(v)   नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड


इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार - वर्ष 2012-13

14 सितंबर, 2014 को राष्‍ट्रपति भवन, नई दिल्ली के ओडिटोरियम में हिंदी दिवस समारोह मनाया गया जिसमें माननीय राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के कर कमलों से राजभाषा हिंदी के प्रयोग में सर्वश्रेष्ठ प्रगति हासिल करने वाले केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को राजभाषा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी उपस्‍थित थे ।

हिन्‍दी के क्षेत्र में मंत्रालयों, विभागों, राष्‍ट्रीयकृत बैंकों इत्‍यादि के उल्‍लेखनीय योगदान को ध्‍यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने इन पुरस्‍कारों का आगाज किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘संविधान में इस बात का जिक्र है कि हिन्‍दी भाषा का विकास इस तरह से किया जाना चाहिए, जिससे कि यह भारत की मिश्रित संस्‍कृति को प्रतिबिंबित कर सके। इस तरह हिन्‍दी को एक बेहद अहम भूमिका सौंपी गई है।’ उन्‍होंने कहा कि भाषा सरकारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मददगार होती है। प्रजातंत्र को प्रगतिशील बनाने के लिए हिन्‍दी भाषा और क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाना होगा। राष्‍ट्रपति ने यह भी कहा कि इंटरनेट एवं मोबाइल सेवाओं में हिन्‍दी का इस्‍तेमाल कई गुना बढ़ गया है और यह कुशल प्रशासन को लोगों तक पहुंचाने में मददगार होगी।

सम्मानित मंत्रालय/विभाग

300 से कम स्टाफ संख्या वाले मंत्रालय/विभाग

(i)

संसदीय कार्य मंत्रालय

प्रथम

(ii)

सूचना और प्रसारण मंत्रालय

द्वितीय

(iii)

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग

तृतीय

300 से अधिक स्टाफ संख्या वाले मंत्रालय/विभाग

(i)

भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक का कार्यालय

प्रथम

(ii)

रेल मंत्रालय

द्वितीय

(iii)

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग

तृतीय

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

क्षेत्र

(i)

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश

प्रथम

(ii)

एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद

द्वितीय

(iii)

पीईसी लिमिटेड, नई दिल्ली

तृतीय

क्षेत्र

(i)

भारतीय कपास निगम लिमिटेड,  नवी मुंबई

प्रथम

(ii)

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नवी मुंबई

द्वितीय

(iii)

दि न्यू इंडिया एश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड, मुंबई

तृतीय

क्षेत्र

(i)

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स लि., कोलकाता

प्रथम

(ii)

कोल इण्डिया लिमिटेड, कोलकाता

द्वितीय

(iii)

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड,विशाखपट्टणम           

तृतीय

भारत सरकार के बोर्डस्वायत्त निकाय/ट्रस्ट/सोसाइटी आदि

क क्षेत्र

(i)

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर

प्रथम

(ii)

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली

द्वितीय

(iii)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली

तृतीय

ख क्षेत्र

(i)

जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास, नवी मुंबई

प्रथम

(ii)

राष्‍ट्रीय डेरी विकास बोर्ड, आणंद

द्वितीय

(iii)

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड, चण्डीगढ़

तृतीय

ग क्षेत्र

(i)

केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, बेंगलूर

प्रथम

(ii)

रबड़ बोर्ड, कोट्टयम 

द्वितीय

(iii)

केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्ची

तृतीय

राष्ट्रीयकृत बैंक

क क्षेत्र

(i)

पंजाब नैशनल बैंक

प्रथम

(ii)

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(सिडबी)

द्वितीय

ख क्षेत्र

(i)

बैंक ऑफ बड़ौदा    

प्रथम

(ii)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

द्वितीय

ग क्षेत्र

(i)

केनरा बैंक

प्रथम

(ii)

इलाहाबाद बैंक

द्वितीय

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां

‘क’ क्षेत्र

लखनऊ(बैंक)

‘ख’ क्षेत्र

नागपुर(बैंक)

‘ग’ क्षेत्र

चेन्नै(बैंक)

वर्ष 2013-14 में प्रकाशित पत्रिकाओं के लिए गृह पत्रिका पुरस्कार

'' क्षेत्र

क्र.सं

पत्रिका का नाम

प्रकाशित करने वाले संगठन का नाम

पुरस्कार

(i)

विद्युत स्वर

एनटीपीसी लिमिटेड, नई दिल्ली

प्रथम

(ii)

इक्षु

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ

द्वितीय

'' क्षेत्र

(i)

प्रेरणा

दि न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड, मुंबई

प्रथम

(ii)

सेन्ट्रलाइट

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई

द्वितीय

'' क्षेत्र

(i)

स्पन्दन

सी.एस.आई.आर., चेन्नै

प्रथम

(ii)

सुगंध

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखपट्टणम

द्वितीय


हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन हेतु इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार-2012

क्रम सं0  पुस्तक का नाम                    लेखक का नाम            पुरस्कार

(i)

मौन मगध में

श्री राजीव रंजन प्रसाद

प्रथम

(ii)

ग्राम नियोजन

डॉ. महीपाल

द्वितीय

(iii)

ओडिशी नृत्य और भारतीय संस्कृति

श्रीमती सुप्रभारविनारायण मिश्र

तृतीय

(iv)

आर्किड्स परिदृश्य एवं उत्पादन प्रौद्योगिकी

डॉ.एन.के. मीणा

डॉ.आर.पी. मेधी

डॉ.रामपाल

प्रोत्साहन

राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार- 2012

क्र.सं.

पुस्तक का नाम

लेखक का नाम

पुरस्कार

(i)

भारतीय अंटार्कटिक संभार तंत्र

डॉ. शुभ्रता मिश्रा

प्रथम

(ii)

नीली दिल्ली प्यासी दिल्ली

श्री आदित्य अवस्थी

द्वितीय

(iii)

भारत में माइक्रो फाइनांस

प्रवीण भारद्वाज

तृतीय

(iv)

गन्ना आधारित फसल पद्धतियां:बदलता परिदृश्य एवं तकनीकी विकास

डॉ. अनिल कुमार सिंह

डॉ सुशील सोलोमन

प्रोत्साहन

(v)

आम के रोग तथा विकार-एक संक्षिप्त विवरण

डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय

डॉ.ए.के. मिश्र

डॉ. ओम प्रकाश वर्मा

प्रोत्साहन

पत्र-पत्रिकाओं में हिंदी में प्रकाशित उत्कृष्ट लेखों हेतु पुरस्कार -2013-14

हिंदी भाषी

क्र.सं.

लेख का नाम

लेखक का नाम

पुरस्कार

(i)

हिंदी का साहित्य, ऐतिहासिक तकनीकी एवं वैधानिक स्वरूप:अतीत और वर्तमान परिदृश्य

श्री श्याम किशोर वर्मा एवं श्री बी.यू. दुपारे

प्रथम

(ii)

सफलता का मूल मंत्र है-समय का सदुपयोग

श्री एम.आर. कालवे

द्वितीय

(iii)

बदलते बैंकिंग परिवेश में युवाओं की अपेक्षाएं

श्री हृषीकेश मिश्र

तृतीय

हिंदीतर भाषी

(i)

प्रकृति का वरदान: गेहूं का ज्वारा

श्री राकेश कुमार शर्मा

प्रथम

(ii)

कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व(सी.एस.आर.)

श्री मिहिर पटनायक

द्वितीय

(iii)

देश में बसा प्रवासी मन

डॉ. संदीप रणभिरकर

तृतीय

 

स्रोत: समाचार पत्र, पत्र सूचना कार्यालय, विकिपीडिया ।

अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate