অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

स्वाइन फ्लू – एक लघु लेख

परिचय

स्वाईन फ्लू एक वायरस या विषाणु जन्य बीमारी है। ये मूल रूप से सूअर के फ्लू बीमारी से निकलती है। लेकिन मानव को दूसरे रोगियों से या सूअर से संक्रमण होता है। यह विषाणु शरीर के बाहर ज्यादा समय टिक नही पाता। इसलिए गर्मीयों मे इसका फैलाव कम होता है। बरसात या जाडे के दिनों में स्वाईन फ्लू ज्यादा फैलता है। स्वाईन फ्लू अन्य फ्लू के जैसी ही एक बीमारी है। इसमें मृत्यू की संभावना वैसे बहुतही कम होती है। यह विषाणु खॉंसी, छींक और सॉंस से फैलता है तथा रोगी के इस्तेमाल की वस्तुएं जैसे रुमाल, बेडशिट आदि से संक्रमित हो सकता है। लेकिन संक्रमण होने पर भी हर किसी को बीमारी नही होती, चंद लोगों को ही बीमारी होती है। सामान्यत: इससे बुखार, खॉंसी, सिरदर्द, बदनदर्द, गले की खराश और नाक से पानी बहना आदी लक्षण होते है। लेकिन तुरंत विषाणुरोधक दवा लेने की जरुरी नही। इसलिए दवा लेने की जल्दबाजी ना करे। विषाणु विरोधी दवाओं के नुकसानदेह असर भी हो सकते है। अगर आपको स्वाईन फ्लू के संसर्ग का विशेष खतरा है तो डॉक्टर की सलाह से विषाणुरोधक दवाएँ अवश्य लें । स्वाईन फ्लू रोग ज्यादा बढकर न्यूमोनिया होकर श्वसन रुकने से मृत्यू संभव है। लेकिन ऐसा बहुत कम रोगियों में होता है। इसलिए डरे नही लेकिन सावधानी रखे।

निदान

स्वाईन फ्लू के लक्षण अन्य फ्लू जैसेही होते है। इसलिए उसकी विशेष जॉंच करनी पडती है। इसके लिए नाक और गले के अंदरुनी नमुना फाहे पर लेकर लॅबोरेटरीमें भेजा जाता है। इसके परीक्षण का रिपोर्ट अड़तालीस घंटों में प्राप्त हो सकता है।

इलाज

स्वाईन फ्लू के सामान्य रूप के बीमारी के लिए घरमें रहकर इलाज करना सुरक्षित और पर्याप्त है। बुखार और दर्द के लिए पॅरासिटामॉल गोली और तरल पदार्थों का सेवन करे। ज्यादातर लोग इस इलाज से हफ्तेभर में बिलकुल ठीक हो जाते है। इसके लिए अस्पताल भरती होने की जरुरत नही। इंजेक्शन और सलाईन की भी जरुरत नही होती।

लेकिन अगर सॉंस लेने में मुश्किल महसूस हो या बुखार तीन दिन से ज्यादा चला हो तब डॉक्टर की सलाह लेना उचित होगा। जिनके बच्चों को बुखार और न्युमोनिया जैसे लक्षण हो और दौरे पडते हो तो बच्चा और माता-पिता खतीर मानकर डॉक्टर से संपर्क करे।

रोकथाम

स्वाईन फ्लू से बचने के लिए इस प्रकार सावधानी बरतें

  • संभाव्य स्वाईन फ्लू मरीज से कम से कम एक मीटर दूरी पर रहने का प्रयास करे।
  • आपके आँख, नाक या मुँह को संभवत: हाथ न लगाए। इसके पहले हाथ धोना आवश्यक है।
  • बीमारी के फैलाव के चलते भीड मे जाना जितना हो सके टाल दे।
  • अपने घर या दफ्तरमें खिडकिया खुली रखकर हवा चलने दे। इससे विषाणुभारित हवा बाहर जायेगी।
  • अपनी प्रतिरक्षा के लिए खुद का संक्रमण विरोधी ताकद बढाने के लिए अच्छा पोषण, नींद, विश्राम और पर्याप्त शारीरिक व्यायाम का सहारा ले।
  • अगर आप स्वयं मरीज ना हो तो मास्क पहनने की जरुरत नही होती।

अगर आप खुद स्वाईन फ्लू से बाधित है तो इन सूचनाओं का पालन करे

  • अपने घर मे रहे और दफ्तर, स्कूल या भीड मे न जाए।
  • घर में विश्राम करे और तरल पदार्थ का सेवन करे।
  • अपने परिवार, मित्र और रिश्तेदारों को अपनी बीमारी के बारे में सूचित करे और प्रत्यक्ष संपर्क टालने का प्रयास करे।
  • खॉंसते या छिंकते समय मूँह पर कपडा या टिशू पेपर धरे। टिशू इस्तेमाल करने के बाद इसका सावधानी से नाश करे। बाद में अपने हाथ साबून और पानी से साफ करे।
  • खुद के लिए मास्क या मुखवटा का उपयोग करे, खास कर जब लोग आसपास हो।
  • अपनी डॉक्टर को प्रत्यक्ष मिलने के पहले उनसे फोनपर संपर्क करे और आवश्यक सूचनाएँ ले।
  • स्वाईन फ्लू के लिए इंजेक्शन या नाक-श्वसन मार्ग से देने के लिए अब टीके उपलब्ध है। लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य शास्त्रके अनुसार सब लोगों को स्वाईन फ्लू के टीके लगवाना जरुरी नही। अगर किसी को स्वाईन फ्लू संक्रमण का खास खतरा है तभी टीका लेना जरुरी है। टीके का असर लगभग दस दिनों में शुरू होता है और एक बरसतक रह सकता है। यह विषाणु अपना रूप हरदम बदलता रहता है। इसलिए हर वर्ष टीके में भी बदलाव जरुरी होते है। वैसे भी फैलाव के साथ समूह प्रतिरक्षा का भी बढावा होता है। फिर भी अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही टीका का उपयोग करे।

स्त्रोत: भारत स्वास्थ्य

 

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate