অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएसएफडीसी)

नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएसएफडीसी)

भूमिका

नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएसएफडीसी) भारत सरकार द्वारा 8 फरवरी, 1989 को कंपनी अधिनियम 1956 की धारा के अधीन (लाभ निरपेक्ष कंपनी) सरकारी कंपनी के रूप में स्थापित की गई है। एनएसएफडीसी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का निजी उपक्रम है तथा इसका प्रबंधन केन्द्रीय सरकार, राज्य स्तरीय चैनेलाइजिंग अभिकरणों, वित्तीय संस्थानों व अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के हित में अपनी सेवा प्रदान करने में प्रसिद्ध प्रमुख व्यक्तियों के प्रतिनिधित्व में गठित निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है।

एनएसएफडीसी का उद्देश्य

एनएसएफडीसीका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के दुगुने से कम पर जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति परिवारों के व्यक्तियों के कौशल उन्नयन सहित आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वित्त पोषित करना है।

लक्ष्यवचन

उद्यमिता द्वारा विषमताओं से संघर्ष

अधिदेश

गरीबी रेखा के दुगने से नीचे रहने वाले बेराजगार अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार परियोजना स्थापित करने के लिए रियायती वित्त और कौशल प्रशिक्षण अनुदान उपलब्ध कराना I

योजनाएं

निर्देशात्मक योजना

1

कृषि उपकरण

62

अदकर एवं हल्दी संसाधन

2

खेतिहर जमीन की खरीद

63

बकरी पालन

3

ऑटोमोबाइल वर्कशाप/ अन्य पुर्जे

64

ग्रेनाइट टाइल्स

4

बेकरी

65

पंसारी की दुकान

5

बांस का फर्नीचर बनाना

66

दस्तकारी

6

बैंड पार्टी/ऑदकेस्ट्रा

67

हैडलूम (हथकरघा)

7

बैटरी बनाना

68

हाथ का बना कागज

8

ब्यूटी पार्लर/हेल्थ सेंटर

69

धातु-वस्तु (हार्डवेयर) एवं रोगन

9

साइकिल मरम्मत की दुकान

70

अंडज उत्पत्तिशाला

10

साइकिल सीट कवर बनाना

71

मधु मक्खी पालन

11

बायो गैस प्लान्ट

72

बागवानी

12

ब्लड बैंक

73

होजरी यूनिट

13

बुक बाइंडिग/ बुक शॉप

74

जूट वस्त्र/बैग

14

ईट बनाना

75

लांड्री/ ड्राईक्लीन शॉप

15

बैल/ऊटगाड़ी

76

चमडे़ के कपडे की दुकान

16

केबल टी.वी.

77

चमडा संसाधन एकक

17

मोमबत्ती उत्पादन एकक

78

चमडा एवं रेक्जीन की वस्तु

18

कार्ड की दुकान

79

चुना भट्टी

19

कालीन (कारपेट) उत्पादन

80

मशीन की दुकान

20

कार का साज-समान एवं सीट बनाना

81

मार्बल पालिश

21

सीमेंट का पक्का खंड

82

दुग्ध द्रुतशीतन केंद्र/ बूथ

22

दवाई/सौदर्या प्रसाधन की दुकान

83

खनिज तेल बोतल में भरने का संयंत्र

23

नैदानिक प्रयोगशाला

84

मोबाइल वैन

24

कपडा का व्यापार

85

नर्सरी होम/अस्पताल

25

कम्पयूटर के (डाटा प्रोसेसिंग व प्रशिक्षण)

86

तेल/मील

26

कम्पयूटर के हार्डवेअर एवं सर्विसिग

87

यात्री/मत्स्य ग्रहण किश्ती

27

तांबा/ रसोई के बर्तन बनाना

88

फोटो स्टूडिओ

28

औषधीय पौधों की खेती एवं संसाधन

89

सुअर पालन

29

डेरी

90

प्लास्टिक बैग बनाना

30

दातो की क्लीनिक

91

कुम्हार का व्यापार

31

डिपार्टमेंटल स्टोर

92

थैली का व्यापार

32

डेस्क टॉप मुद्रण

93

मुर्गी पालन

33

ढाबा और रेस्टोरेंट

94

(पावर टिल्लर्स) यंत्र से जोतने वाला

34

ड्राइविंग स्कूल

95

पॉवर लूम

35

बतख पालन

96

झीगा पालन

36

भूयोजन गतिमान उपकरण

97

प्रिंटिग प्रैस

37

इलेक्ट्रानिक सर्विस सेंटर

98

जन प्रचार-प्रसार प्रणाली

38

अभ्यास पुस्तकें एवं रजिस्टर बनाना

99

पंपसेट/लघु सिंचाई

39

आंखों का चिकित्सालय

100

खरगोश पालन

40

मछली उद्योग

101

तैयार वस्त्र

41

फाइबर ग्लास उत्पादन

102

रज्जुमार्ग (रस्सी बनाना)

42

फूल उत्पादन

103

रबड़,उद्योग

43

आटा/चावल चक्की

104

विद्युत वस्तु की बिक्री एवं सर्विसिग

44

फलों/सब्जियों का दुकान

105

आरा मशीन ( मिल्स)

45

फर्नीचर बनाना

106

बीज व कीटनाशक दवाइयों की दुकान

46

जूता एकक

107

रेशम उत्पादन व विकास

47

गैस एजेन्सी

108

जूता/चप्पल बनाना

48

रत्न पत्थर काटना व पालिश करना

109

शॉपिंग कॉम्पलेक्स

49

शटरिंग

110

टेंट हाउस/डेकोरेटर्स

50

मसाला पिसाई

111

यातायात वाहन (ऑटो/टैक्सी/ ट्रक/ एल.सी.वी.

51

नरम एवं ठोस खिलौने बनाना

112

टे्रवल एजेन्सी

52

स्प्रे पेटिंग

113

टी.वी./ऑडियों-वीडियों/रेफरिजरेटर/वातानुकूलन मरम्मत की दुकान

53

सुपारी बनाना

114

टंकण स्कूल

54

सिल्क बुनाई

115

टायर रेपरिंग शॉप

55

लेखन सामग्री की दुकान

116

टायर सर्विसिंग एवं पुनः रबड बनाना (वल्केनाईजिंग)

56

एस.टी.डी./आई.एसडी बूथ

117

छतरी बनाना

57

लोह-वस्तु निमार्ण (स्टीलफेब्रिकंशन)

118

वीडियोग्राफी

58

स्टोन क्रशर

119

जल कीडा उपकरण

59

मिठाई की दुकान

120

लकडी/स्टील फनीचर

60

दर्जी की दुकान(टेलरिंग)

121

जेरोक्स/फैक्स/टाइपिंग/लेमिनेशन सेटंर

61

चर्म शोंधनशाला

 

 

 

यह केवल निदोशात्मक सूची हैं तथपि योग्य व्यक्ति/अनुविनि के रा.चै.अ. को किसी भी प्रकार की आय-जनित परियोजनाएं बनाने की छूट है।

 

स्रोत: नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन

अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate