অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

कृषि यंत्रीकरण एवं पौध संरक्षण कार्यक्रम

कृषि यंत्रीकरण एवं पौध संरक्षण कार्यक्रम

कृषि यंत्रीकरण कृषि के आधुनिकीकरण में शस्य क्रियाओं को समय पर संपादित करने, कृषि आगातों का प्रभावपूर्ण प्रयोगों, मानव श्रम को कम करने तथा कम लागत पर अधिक उत्पादन लेने में कृषि यन्त्रीकरण का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्नत व सुविधाजनक कृषि यंत्रों को कृषकों को उपलब्ध कराकर खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। कृषि में श्रम एवं लागत मे कमी लाने  के लिये कृषि यंत्रीकरण  कार्यक्रम  के  अन्तर्गत  आधुनिक  कृषि  यंत्रों के उपयोग  को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पावर टीलर

उत्तराखण्ड में विषम भौगोलिक परिस्थितियॉ होने के कारण पावर टीलर एक बहुत ही महत्वपूर्ण यंत्र है,इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के पर्वतीय ढलानों पर व सीड़ीदार खेतों में जहॉ ट्रैक्टर आदि यंत्रों को ले जाना सम्भव नहीं हो पाता है, वहॉ भी आसानी से जुताई की जा सकती है। जिससे समय पर खेत की तैयारी व फसलों की बुवाई हो पाती है।

लेजर लैण्ड लेवलर

लेजर लैण्ड लेवलर के प्रयोग से खेतों को आसानी से समतल किया जा सकता है, जिससे पानी भराव आदि की समस्या नहीं रहती। इस मशीन के प्रयोग से खाद/उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन तथा ईंधन आदि का सदुपयोग होता है, जिससे वातावरण को हानि नहीं होती है।

कृषि यंत्रीकरण के लिए अनुदान

कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन हेतु विभिन्न योजनाओँ के अंतर्गत किसानों को देय अनुदान-

क्र०स0

कृषि यंत्र

कृषक के प्रकार

राज सहायता के मानक

योजना का नाम

01

02

03

04

05

1

पावर टिलर (8 एच0पी0 से कम)

 

-----

मूल्य का 50 प्रतिशत यारू0 50,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

2

पावर टिलर(8 एच0पी0 से ज्यादा)

-----

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 75,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

अनु0जा0/ ज0जाति

तथा छोटे व सीमान्त

किसान, महिलाएँ

रू0 75000 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 60000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

03

पावर वीडर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 30,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0 वएन0एफ0एस0एम० से रू0 15000 तथा राज्य सैक्टर से रू0 15000

04

पम्प सेट

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0 एन0एफ0एस0एम0

05

मंडुआ थ्रेसर/ थ्रेसर/3 बी0एच० पी0 से कम मोटर या 35 बी0एच0पी0 से कम ट्रेक्टर से चालित

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 20,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

06

थ्रेसर/मल्टीक्रॉप थ्रेसर/5 बी0एच0 पी० से अधिक मोटर या 35बी0 एच0पी0 से अधिक ट्रेक्टर से चालित

 

 

----

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

 

----

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 40,000 जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

07.

रीपर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

08

स्ट्रा रीपर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

09

रीपर बाइन्डर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0100000 जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

10

ब्रशकटर(3एच0पी0से कम)

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 20,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

11

चैफ कटर(3 से 5 एच0पी0 )

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 25,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

12

चैफ कटर(5 एच0पी0 से अधिक )

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

मानव चालित चैफ कटर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत यारू0 63,00 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

13

ट्रैक्टर

अनु० जाति/जनजाति तथा छोटे व सीमान्त किसान, महिलाएँ

रू0 1.25 लाख या मूल्य का 35 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 1.00 लाख या मूल्य का 25 प्रतिशत जो भी कम हो

14.

जीरो टिल सीड ड्रिल

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 44,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

 

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 5000/ इकाई, जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

15

सीड ड्रिल

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 15000/ इकाई, जो भी    कम हो

एन0एफ0एस0एम0

16

पशुचालित हल/कल्टीवेटर/हैरो तथा अन्य भूमि सुधार के यंत्र

---------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

 

अनु० जाति/जनजाति तथा छोटे व सीमान्त किसान, महिलाएँ

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10000 जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

 

अन्य लाभार्थी

रू0 8000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

17

नैपसैक स्प्रैयर/

 

मूल्य का50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

 

आर0के0वी0वाई0

18

मैनुअल स्प्रेयर

 

मूल्य का50 प्रतिशत या रू0 600 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

19.

शक्ति चालित नैपसैक स्प्रैयर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

अनु०जाति/जनजाति तथा छोटे व सीमान्त किसान, महिलाएँ

रू0 63000 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 50000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

20.

पावर नैपसैक स्प्रेयर

----

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु0 3000/इकाई, जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

अनु0जाति/जनजाति तथा छोटे व सीमान्त किसान, महिलाएँ

रू0 600 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 500 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

21

ड्रम सीडर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 1500/इकाई जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

22

ट्रैक्टर चालित कल्टीवेटर/हैरो/सीड कम फर्टीड्रिल

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 44,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

 

 

अनु0 जाति/जनजातितथा छोटे व सीमान्तकिसान, महिलाएँ

रू0 63000 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

 

 

अन्य लाभार्थी

रू0 50000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

23

रोटावेटर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत यारू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

 

रोटावेटर/ टर्बोसीडर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु035000/ इकाई, जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

24

शक्ति चालित नैपसैक स्प्रैयर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

अनु0 जाति/ जनजातितथा छोटे व सीमान्तकिसान, महिलाएँ

रू0 63000 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 50000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

25

छोटे पर्वतीय यंत्र

 

रू0 50 प्रतिशत या 600 रु. जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

26

एच.डी.पी.ई. पाईप

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू010000 जो भी कम हो (अधिकतम 200 मी0 तक)

आर0के0वी0वाई0

27

वाटर कैरिंग पाइप्स

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु025/मीटर जो भी कम हो (अधिकतम रू0 15000 या 600 मी0 जो भी कम हो )

एन0एफ0एस0एम0

28

स्प्रिंक्लर सैट

--------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु0

10000/इकाई जो भी कम

हो

एन0एफ0एस0एम0

29

मोबाइल रेन गन

--------

मूल्यका50 प्रतिशत या रु015000/इकाई जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

30

विनोईंग फैन

--------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

31

बंड फॉर्मर

--------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

32

लेजर लेण्ड लेवलर

--------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 63,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

33

टै्रक्टर माउन्टेड स्प्रेयर

----------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 13,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

--------

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 10,000/इकाई जो भी

कम हो

आर0के0वी0वाई0

34

रेज्ड बैड प्लान्टर

 

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 40,000 जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0

35

राइस ट्रान्सप्लान्टर

अनु0 जाति/ जनजातितथा छोटे व सीमान्तकिसान, महिलाएँ

रू0 94000 या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

अन्य लाभार्थी

रू0 75000 या मूल्य का 40 प्रतिशत जो भी कम हो

36

कस्टम हायरिगं केन्द्र

की स्थापना पर (रू0

10 लाख तक के क्रय

किये गये यंत्र)

रू0 4.00 लाख या 40 प्रतिशत जो भी कम हो

एस0एम0ए0एम0

37

पोस्ट हार्बेस्ट प्रोसेसिंग ग्रेडर

मूल्य का 50 प्रतिशत या रू0 50,000/इकाई जो भी

कम हो

एन0एफ0एस0एम0

38

कृषकों को प्रशिक्षण

4000/प्रशिक्षु/सप्ताह

(30 कृषक/प्रशिक्षण)

आर0के0वी0वाई0

रू0 14000/प्रशिक्षण

एन0एफ0एस0एम0

पौध सुरक्षा कार्यक्रम

प्रदेश में फसलों को कीट एवं रोगों से बचाने के लिए संस्तुत कीटनाशी रसायनों की समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। इस हेतु कृषकों को निम्न सुविधायें देय हैं-

क्र0 सं0

कार्य मद

कार्यक्रम का घटक

राज सहायता के मानक

योजना का नाम

01

02

03

04

05

1

पौध सुरक्षा रसायनों का वितरण

पौध सुरक्षा रसायन एवं जैव रसायन वितरण

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु0 500/है0, जो भी कम हो

आर0के0वी0वाई0 (फसल उत्पादन कार्यक्रम) एन0एफ0एस0एम0

खरपतवारनाशी वितरण

मूल्य का 50 प्रतिशत या रु0 500/है0, जो भी कम हो

एन0एफ0एस0एम0

स्त्रोत : किसान पोर्टल,भारत सरकार

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate