वर्तमान में एकीकृत कृषि की लोकप्रियता को देखते हुए उसके अंतर्गत प्रदत्त सहायता की सूचना इस शीर्षक में प्रस्तुत है।
इस भाग में प्रसार एवं प्रशिक्षण की महत्ता के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई है।
कृषि ऋण की जानकारी को समग्र परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है।
कृषि की सुरक्षा के लिये बीमा के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सुविधाओं की जानकारी यहां प्रस्तुत है ।
खेती से भरपूर फसल लेने के लिए कृषि में मशीनरी और प्रौद्योगिकी के लिए प्रदान की जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है।
खेती की पूरी प्रक्रिया में उपजों का विपणन का अहम स्थान है इस क्षेत्र में प्रदान की जा रही सहायता की जानकारी प्रस्तुत है।
पौध संरक्षण के लिये अपनाए जाने विविध तरीकों की जानकारी के साथ इस क्षेत्र में सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की सूचना प्रस्तुत है।
कृषि के सहायक कार्यों के एक भाग से अलग से आय अर्जन के लिए किये जा रहे बागवानी कार्यों के लिए दी जा रही सहायता की जानकारी प्रस्तुत है।
इस भाग में बीजों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस भाग में मृदा स्वास्थ्य, मृदा संरक्षण एवं उर्वरक के लिए प्रदान की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है।
इस शीर्षक में सिंचाई से जुड़ी जानकारी को प्रस्तुत किया गया है।