क्रसं. |
फसल |
प्रमाणित बीजों के वितरण पर सहायता |
स्कीम/घटक |
बीज वितरण के लिए सहायता |
|||
1 |
(i) धान और गेहूं की अधिक उपज वाली किस्मों के बीज संकर धान के बीज |
(I) रुपये10/- रुपयेप्रति कि.ग्रा. अथवा लागत का 50 %, जो भी कम हो। (II) रुपये 50/- रुपयेप्रति कि.ग्रा. अथवा लागत का 50%, जो भी कम हो। |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) |
2 |
मोटा अनाज (i) संकर बीज (ii) अधिक उपज वाली किस्म के बीज |
रुपये 50/- रुपयेप्रति कि.ग्रा. अथवा लागत का 50%, जो भी कम हो। रुपये 15/- रुपये प्रति कि.ग्रा. अथवा लागत का 50 %, जो भी कम हो |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) |
3 |
दलहन (अरहर, मूंग, उड़द, मसूर, मटर, चना, राजमा एवं मोठ) |
अधिक उपज वाली किस्मों के बीज रुपये 25/- रुपये प्रति कि.ग्रा. अथवा लागत का 50 %, जो भी कम हो |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) |
4 |
तिलहन (मूंगफली, सूरजमुखी, तोरिया, कुसुम, सरसों, रेपसीड, तिल एवं अरण्ड) |
लागत का 50 % अथवा रुपये 12/- रुपये प्रति कि.ग्रा. जो भी कम हो।तिलहन के ऐसे किस्म/संयुक्त बीजों के लिए जो 10 वर्ष से अधिक पुराने नहीं हैं। संकर % संकर बीज जो 10 वर्ष से अधिक पुराने नहीं हैं की लागत का 50 %जो रुपये 25/- रुपये प्रति किलो तक सीमित होगा। |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
5 |
अंकुरित आयलपाम |
पौध सामग्री लागत का 85 % परंतु रुपये 8000/- रुपये प्रति हेक्टेयर तक सीमित, जो कि किसान की सकल जोत के लिए मान्य होगा |
एनएमओओपी |
6 |
सभी फसलों के लिए, खेतपर संचितबीज की गुणवत्ता के सुधार हेतु गुणवत्ताप्रद बीजों के उत्पादन के लिए आधारीय/प्रमाणित बीजों की खरीद पर |
अनाज के बीजों की लागत का 50%, किसान प्रति एकड़ क्षेत्र के लिए आवश्यक तिलहनों, दालों, चारा, हरी खाद की फसलों आदि के बीजों की लागत का 60%। |
कृषि विस्तार औरप्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमएई टी), बीज और रोपण सामग्री पर उप मिशन (एसएमएसपी) एवं बीज ग्राम कार्यक्रम |
क्रसं.
फसल |
प्रमाणित बीजों के वितरण पर सहायता |
स्कीम/घटक |
|
बीज वितरण के लिए सहायता |
|||
7 |
किसानों एसएचजी, एफपीओ इत्यादि को तिलहनों, दालों, चारा, हरी खाद की फसलों आदि के आधारीय/प्रमाणित बीजों का वितरण, (भारत सरकार की हिस्सेदारी 75% एवं राज्य की हिस्सेदारी 25 % ) |
तिलहनों, दालों, चारा, हरी खाद की फसलों आदि के बीज की लागत का 75% |
कृषि वस्तार और प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमएईटी), बीज ग्राम कार्यक्रम के माध्यम से तिलहन, दालों, चारा और हरी खाद फसलों के प्रमाणित उत्पादन के तहत् बीज और रोपण सामग्री पर उप मिशन |
8 |
आयलपाम में निशेचन अवधि के लिए खेती की लागत की सहायता |
तीन वर्ष के लिए निषेचन अवधि की लागत का अधिकतम 50 % जो रुपये 14000/- रुपये प्रति हेक्टेयर तक सीमित होगा |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
9 |
जूट एवं मेस्ता बीज ग्राम कार्यक्रम |
उत्पादित प्रमाणित बीज के लिए रुपये 5500/- रुपये प्रति क्विंटल |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वाणिज्यिक फसल (जूट) |
10 |
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं राज्य कृषि विश्वविद्यालय से तिलहन के प्रजनक बीजों की खरीद |
कृषि प्रजनक बीज की पूरी लागत एवं सहकारिता विभाग के बीज प्रभाग द्वारा नियत की गई |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
ख आधारी और प्रमाणित बीज उत्पादन पर सहायता |
|||
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं राज्य कृषि विश्वविद्यालय से दालों के प्रजनक बीजों की खरीद |
बीज प्रभाग, कृषि एवं सहकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा नियत की गई प्रजनक बीज की पूरी लागत |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन |
|
व्यक्तियों/उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों आदि सहित निजी क्षेत्र में बीज उत्पादन बढ़ाने के लिए सहायता |
सामान्य क्षेत्रों में परियोजना लागत का 40 % की दर से पूंजीगत सब्सिडी (क्रेडिट लिंक्ड बैक इन्डेड सब्सिडी) एवं पहाड़ी क्षेत्रों/तथा अनुसूचित क्षेत्रों में 50 % जो रुपये 150 लाख रुपये प्रति इकाई तक सीमित होगा |
एनएमएईटी, निजी क्षेत्र में बीज उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज और रोपण सामग्री के अंतर्गत सहायता हेतु उप मिशन (एसएमएसपी) |
|
सभी तिलहन फसलों के लिए |
|||
आधारीय बीज उत्पादन के लिए सहायता |
पिछले 10 व वर्षों के दौरान जारी सभी किस्मों/संकरों के लिए रुपये 1000/- रुपये प्रति क्विंटल एवं पिछले 5 के दौरान जारी सभी उन्नत किस्मों/संकर किस्मों के लिए रुपये 100/- रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त सहायता। प्रमाणीकरण और उत्पादन पर व्यय को पूरा करने के लिए सब्सिडी राच्चि का 75 % किसानों और 25 % उत्पादक एजेंसिंयों के लिए (एसडीए/ एनएससी/ एसएफसीआई/ नैफेड/ कृभको/इफको/एचआईएल/ आईएफएफडीसी/एनसीसीएफ जैसी केन्द्रीय बहु राज्य सहकारी समितियां) |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
|
प्रमाणित बीजों का उत्पादन |
- तदैव - |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
|
बीज संसाधन का विकास |
11वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान पहले से ही अनुमोदित आइसोपाम के अंतर्गत बीज संसाधन परियोजनाओं के लिए राज्यों/ एजेंसियों को दी जाने वाली सहायता जारी रहेगी। यह आवंटन 100% आधार पर 12वीं योजना अवधि के दौरान पूरी अवधि के लिए एनएमओओपी के तिलहन आधारित मिनी मिशन-1 के अंतर्गत कुल परिव्यय का अधिकतम 1% तक सीमित रहेगा। |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
|
विविधता विशिष्ट लक्षित बीज उत्पादन (वीएसटीएसपी) |
एनएससी/एसएफसीआई/चुनिंदा एसएससी/राज्य सरकार एजेंसियां/ आईसीएआर/एसएयू और इनके कृषि विज्ञान केन्द्रों, कार्यों/अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों इत्यादि को बीज उत्पादन लागत का 75% पात्रता- उन्नत/संकर किस्में जो 5 वर्ष से पुरानी न हों। |
राष्ट्रीय तिलहन एवं आयलपाम मिशन (एनएमओओपी) |
जिला अधिकारी/जिला बीज प्रामाणीकरण अधिकारी/राज्य बीज निगम/परियोजना निदेशक (आत्मा)
स्त्रोत : किसान पोर्टल,भारत सरकार
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस भाग में अंतर्वर्ती फसलोत्पादन से दोगुना फायदा क...
इस भाग में झारखण्ड में समेकित कीट प्रबंधन पैकेज के...
इस पृष्ठ में मधुमक्खी पालन से संबंधित केस अध्ययन क...
इस पृष्ठ में केंद्रीय सरकार की उस योजना का उल्लेख ...