অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

भारत के अन्य कृषि पोर्टल

भारत के अन्य कृषि पोर्टल

कृषि पोर्टल

एमकिसान सेवा- मोबाइल एप्लीकेशन

भारत में आज भी सीमित सुविधा वाले मोबाइल फोन का शेयर (स्मार्ट फोन की तुलना में) अधिक है, लेकिन गिरती कीमतों (गूगल द्वारा एंड्रॉयड वन की शुरुआत के साथ इसकी कीमतें नीचे जाने की संभावना है) के साथ स्मार्ट फोन की पहुंच बढ़ने के साथ, मोबाइल सॉफ्टवेयर बनाना आवश्यक हो गया हैI एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की भारत में स्मार्ट फोन के बीच में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है I इसलिए, शुरू में मोबाइल सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विकसित किये जा रहे हैं।

एमकिसान पोर्टल का उद्देश्य अपने मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफार्म से किसान सेवा के लिए उपलब्ध कराई जा रही मोबाइल एप्लीकेशन को साधारण फीचर वाले सामान्य मोबाइल के सभी मोबाइल के लिए उपलब्ध कराना है।

एप्प्स ना केवल दूरस्थ स्थान जहाँ डेस्कटॉप पीसी उपलब्ध नहीं हैं, में डेटा प्रविष्टि के लिए ही उपयोगी हैं, बल्कि किसानों और अन्य हित धारकों के लिए भी वेब से जानकारी निकालने के लिए मदद करेंगे I एमकिसान(MKisan) पोर्टल पर दिये गये सभी मोबाइल सॉफ्टवेयर किसी भी रॉयल्टी या बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) से मुक्त और पूर्णता निशुल्क हैं I इन एप्प्स को सी डैक, एनआईसी, कृषि एवं सहकारिता विभाग और कुछ स्वतंत्र उत्साही एंड्रॉयड डिवेलपरों / निजी कंपनियों.के माध्यम से विकसित किया जा रहा है I

प्रत्येक ऐप और डाउनलोड लिंक का विवरण ऐप का नाम क्लिक करने के बाद उपलब्ध है I सीधे लिंक या तो .apk फाइल, गूगल स्टोर या अन्य प्रासंगिक वेब आधारित संसाधन पर उपलब्ध करवाये गये हैं I इन एप्प्स को जिस अवस्था में उपलब्ध हैं, के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है, और उपयोगकर्ताओं को आवश्यक अनुमति और संगतता मुद्दों के बारे में उपयोग से पहले जाँच कर लेनी चाहिये (हालांकि सभी एप्प्स जिंजरब्रेड और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ठीक काम करते हैं) I

सभी डेवलपर्स को कृषि एवं सहकारिता विभाग, किसान पोर्टल और अन्य पोर्टल (जैसे आरकेवीवाई,हार्टनेट,सीडनेट,एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आदि) की वेबसाइटस पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है I एमकिसान के मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत नि:शुल्क और डाउनलोड करने के की लिंक के साथ उपलब्ध कराए गये हैं-

कृषि

एम किसान ऍप्लिकेशन

यह एप्प सी डैक पुणे की मदद से कृषि एवं सहकारिता विभाग की अपनी आईटी टीम द्वारा विकसित किया गया है I इसका उपयोग एमकिसान पोर्टल पर पंजीकरण के बिना भी विभिन्न स्तरों पर विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों द्वारा भेजे जा रहे परामर्श और सूचना प्राप्त करने के लिए किसानों और अन्य सभी हित धारकों द्वारा किया जा सकता है I

बीज की उपलब्धता

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनी यह एप्प डीलरों और निर्माताओं द्वारा बीज उपलब्धता डेटा डालने के लिए है I हर लेवल पर फसल किस्मों का चयन व डीलर और उनके उत्पादकों का संबंध निश्चित करना इत्यादि इस एप्प की कुछ सुविधाओं में से है I

एग्री पोर्टल

इस एप्लिकेशन के साथ भारत में कृषि व्यापारी और किसान बिना किसी शुल्क के अपने मोबाइल के माध्यम से नवीनतम मूल्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I उपयोग करने में आसान और सहज इस ऐप को कहीं से भी मंडी कीमत पता करने के लिए किसानों, व्यापारियों और अन्य सभी द्वारा प्रयोग किया जा सकता है I यह सभी हित धारकों को कृषि बाजार के उतार-चढ़ाव से भी अवगत रखती है I

अभी यह ऐप हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है I आने वाले महीनों में तेलुगू, तमिल और बंगाली में भी इसे उपलब्ध करवाया जायेगा I कार्य क्षमता के लिए ऐप को नवीनतम संस्करण के साथ अपडेट करने की जरूरत है I

शेतकारी मासिक एंड्रॉयड ऐप

"शेतकारी मासिक " यह लोकप्रिय मासिक पत्रिका कृषि विभाग महाराष्ट्र द्वारा 1965 से प्रकाशित की जाती है I

शेतकारी पत्रिका के लिए एंड्रॉयड एप्लिकेशन के लिये एक बहुत ही सरल इंटरफ़ेस है, इसके लिये मोबाइल इंटरनेट या वाई फाई कनेक्टिविटी की आवश्यकता है I डाउनलोड किये जाने के बाद, पत्रिका को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी पढ़ा जा सकता है I

फार्म ओ पीडिया

सीडैक, मुंबई: द्वारा विकसित यह ऐप ग्रामीण गुजरात के लिए बहुभाषी एप्प है I यह एप्लिकेशन कृषि से जुड़े किसानों व अन्य सभी लोगों के लिए भी उपयोगी हैI यह अभी अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध है I अनुप्रयोग की मुख्य कार्य इस प्रकार हैं:

मिट्टी और मौसम के अनुसार उपयुक्त फसलों का चुनाव

  • फसल वार जानकारी प्राप्त करें
  • अपने क्षेत्र में मौसम के बारे में जाने
  • अपने मवेशियों की संभाल कैसे करें

बागवानी

सिक्किम बागवानी और नकदी फसल सहायता

इस एप को सिक्किम के किसानों द्वारा विभागीय सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए प्रयोग किया जाता है I

पशुपालन

सिक्किम में ब्रीडिंग बुल का आबंटन

यह एप्लिकेशन सिक्किम सरकार के पशुपालन विभाग के अधीन प्रजनन बैल के आवंटन के लिए अनुरोध करने के लिए प्रयोग किया जाता है I

मुर्गी पालन के लिए सहायता आवेदन

यह ऐप सीडैक, मुंबई द्वारा विकसित गया है I हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग ने केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत "छोटी पोल्ट्री फार्म" योजना शुरू की है, जिसके लिये रोग प्रतिरोधी और कम लागत वाली मुर्गियों की राज्य के किसानों को आपूर्ति की जाती है I इस एप्लिकेशन से आवेदक हिमाचल प्रदेश सरकार के पोल्ट्री चिकी और छोटी पोल्ट्री योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I

किसानों के लिए अन्य उपयोगी एप्प्स

डिजिटल मंडी

इस ऐप के द्वारा विभिन्न राज्यों और जिलों की कृषि सम्बंदित मंडी कीमतों की ताजा जानकारी ली जा सकती है I उपयोग करने के लिए आसान और सहज ऐप को कहीं से भी मंडी कीमत पता करने के लिए किसानों, व्यापारियों अन्य सभी द्वारा प्रयोग किया जा सकता है I इस मोबाइल ऐप की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
  • विभिन्न जिंस श्रेणियों के माध्यम से जानकारी
  • विभिन्न राज्यों में कीमतों के माध्यम से जानकारी
  • चयनित वस्तु की मंडी कीमत तक पहुंचने के लिए सरल प्रवाह
  • एक वस्तु की मंडी कीमत को कॉपी
  • भारत सरकार के पोर्टल Agmarknet.nic.in से डेटा प्राप्त

एम एन सी एफ सी

नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, इसरो द्वारा विकसित यह एंड्रॉयड आधारित ऐप, फसल आकलन के लिये कृषि मंत्रालय की फसल परियोजना के तहत उपग्रह डेटा संग्रह के लिए उपयोगी है I इस सॉफ्टवेयर का उपयोग फसलों की किस्मों, स्थिति, बुवाई तारीख, मिट्टी का प्रकार, इत्यादि के रूप में फील्ड फोटो (640x480 रेसोलुशन), जीपीएस निर्देशांक और फील्ड जानकारी के साथ इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है I यह जानकारी उसी समय या बाद में भी भेजने के विकल्प हैं I इस सॉफ्टवेयर द्वारा भेजा गया सभी डेटा इसरो के भुवन सर्वर पर पहुंचता है I

कर्नाटक भूमि

भूमि (जमीन) कर्नाटक में भूमि अभिलेखों के प्रबंधन और ऑनलाइन प्राप्ति की योजना है I कर्नाटक के किसान इस एप्लिकेशन के माध्यम से अपने आवेदन की वस्तुस्थिति जान सकते हैंI

कर्नाटक भूमि हिमाचल प्रदेश मृदा परीक्षण


इस एप्लिकेशन को हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग के लिए सी डैक मुम्बई द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप्लिकेशन की मदद से किसान अपने जिला / ब्लॉक के संबंधित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला में अपने खेत की मिट्टी के नमूने भेज सकते हैं।

किसानों के लिए सलाहकार प्रणाली

यह ऐप सीडैक, मुंबई: द्वारा विकसित किया गया है I किसानों को विभिन्न कृषि संबंधी मौसमों की जानकारी, समय के अनुसार फसलों की विविधता एवं वायुमंडलीय और आदर्श स्थितियों की जानकारी इस ऐप से प्राप्त की जा सकती है I

फसलों की जानकारी

यह ऐप बागलकोट, कर्नाटक के निरंतरा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है I यह आपके स्मार्टफोन पर महत्वपूर्ण व्यावसायिक बागवानी और कृषि फसलों के उत्पादन प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रदान करता है I यह उत्पादन पहलुओं, कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी, प्रसंस्करण संभावनाओं और बाजार की जानकारी भी प्रदान करता है I यह ऐप विशेष रूप से छात्रों और कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों, विषय विशेषज्ञयों एवं कृषि एवं बागवानी विभागों, निजी क्षेत्र के पेशेवरों, किसानों का विस्तार अधिकारियों और फसलों की खेती में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकसित किया है I

इन सभी महत्वपूर्ण एप्प्स को डाउनलोट करने के लिए एमकिसान पर क्लिक करें।

स्त्रोत : एमकिसान,राष्ट्रीय ई शासन–कृषि योजना,कृषि एवं सहकारिता विभाग,भारत सरकार

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate