इस पृष्ठ में ऊंटनी का दूध अब मानव आहार के लिए लाभदायक कैसे है,इसकी जानकारी दी गयी है।
इस भाग में भेड़ की विभिन्न नस्लों सहित, एक वाणिज्यिक भेड़ फार्म की स्थापना करना, रोग प्रबंधन, चारा प्रबंधन और वित्तीय सहायता आदि की जानकारी को शामिल किया जाता है।
इस भाग में शूकर पालन, शूकर की नस्लों सहित उसके पालन की विस्तृत जानकारी,शूकर पालन की स्थापना करना, रोग प्रबंधन, चारा प्रबंधन आदि की जानकारी दी जाती है ।
इस पृष्ठ में संकर सूकर पालन संबंधी जानकारी दी गई है।