অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

मछली पालन - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मछली पालन - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 1. मछली पालन के लिए कैसी भूमि का चुनाव करना चाहिए?
 2. मछली पालन के लिए क्या चलते पानी की भी जरुरत होती है?
 3. क्या हम मिट्टी में पानी रखने की क्षमता का पता कर सकते हैं?
 4. पानी एवं मिट्टी का रसायनिक विश्लेषण क्यों?
 5. तालाब की गहराई कितनी होनी चाहिए?
 6. तालाब में पानी का स्तर कितना रखना चाहिए?
 7. क्या 100 वर्ग मीटर के तालाब में मछली पल सकती है?
 8. मछली पालन के लिए पी.एच. कितना होना चाहिए?
 9. तालाब की तैयारी कब करनी चाहिए?
 10. तालाब में चूने का उपचार क्यों और कब करना चाहिए ?
 11. क्या मछली गोबर खाती है?
 12. तालाब में कौन सी मछली पालनी चाहिए?
 13. मछली का बीज तालाब में कब डालना चाहिए?
 14. तालाब में मछली का बीज किस हिसाब से डालना चाहिए?
 15. क्या मछली का बीज प्रति वर्ष डालना पड़ता है?
 16. क्या मछली को अतिरिक्त आहार देना चाहिए?
 17. मछली को अतिरिक्त आहार के रूप में क्या देना चाहिए?
 18. क्या मछ्ली पालन में घर के बचे खुचे पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं?
 19. बीमार मछली के क्या लक्षण हैं?
 20. यदि मछली बीमार हो तो क्या करना चाहिए?

मछली पालन के लिए कैसी भूमि का चुनाव करना चाहिए?

खड़े पानी की मछली के लिए ऐसी भूमि का चुनाव करें जिसमें पानी का रिसाव कम हो। पानी की स्थाई आपूर्ति का विकल्प उपलब्ध हो, या भूमि दलदली हो।

मछली पालन के लिए क्या चलते पानी की भी जरुरत होती है?

ट्राउट मछली पालन के लिए चलते एवं कार्प मछली के लिए खड़े पानी की जरुरत होती है ।

क्या हम मिट्टी में पानी रखने की क्षमता का पता कर सकते हैं?

हाँ, मिट्टी का 250 ग्राम तक का नमूना एक मीटर की गहराई तक 3 या 4 स्थानों से इकट्ठा करके इसमें थोड़ा पानी मिला कर हथेली के बीच रखकर दबाएँ यदि यह बन्ध जाता है तो मिटटी में पानी को खड़ा रखने की क्षमता है ।

पानी एवं मिट्टी का रसायनिक विश्लेषण क्यों?

पानी एवं मिट्टी का रसायनिक विश्लेषण से इसमें उपस्थित पोषक तत्व और लवणों का ज्ञान तथा विभिन्न अवयवों की कमी की प्रतिपूर्ति का भी पता चलता है । इन कमियों को दूर करने की व्यवस्था कर मछली उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है।

तालाब की गहराई कितनी होनी चाहिए?

मिश्रित मत्स्य पालन में तालाब की गहराई कम से कम 6 फुट होनी चाहिए । जिसमें पानी का स्तर 5-1/2' तक रखा जाता है।

तालाब में पानी का स्तर कितना रखना चाहिए?

तालाब में पानी का स्तर 4.5 से 5 फुट होना चाहिए क्योंकि इससे कम पानी होने पर ऊपरी सतह की मछली की वृद्धि पर असर पड़ेगा। पानी का तापमान बढेगा व घुलनशील आक्सीजन का स्तर नीचे गिरेगा जो मछली पालन के लिए उचित नहीं।

क्या 100 वर्ग मीटर के तालाब में मछली पल सकती है?

हाँ परन्तु इससे आर्थिक लाभ नहीं मिल सकता । आर्थिक लाभ की दृष्टि से कम से कम 300 वर्ग मीटर का तालाब उपयुक्त पाया गया है । परन्तु ट्राउट मछली पालन का कार्य 15 x 2 x1.5 मी० को यूनिट में करके एक टन/ वार्षिक पैदावार ली जा सकती है बशर्ते पानी का तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड से कम व आपूर्ति दर 20 लीटर/सेकंड हो ।

मछली पालन के लिए पी.एच. कितना होना चाहिए?

मछली पालन के लिए पी. एच. 6.5 से 8.5 होना चाहिए। इसकी प्राप्ति हेतु तालाब में चूने का प्रयोग किया जाता है।

तालाब की तैयारी कब करनी चाहिए?

तालाब की तैयारी मछली का बीज डालने से 14 या 15 दिन पहले कर लेनी चाहिए जैसे कि तालाब से कीचड़ निकालना, खरपतवार, जीव-जंतु, कीटों का उन्मूलन एवं चूना और गोबर का उपचार ।

तालाब में चूने का उपचार क्यों और कब करना चाहिए ?

चूने का उपचार हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट करने, मिट्टी को उपजाऊ बनाने, मिट्टी को क्षारीय बनाने तथा मछली को कैल्शियम प्रदान करने के लिए करते हैं । इसका उपचार तेज धूप में करना चाहिए ।

क्या मछली गोबर खाती है?

तालाब में गोबर की अधिकतर मात्रा उर्वरक का काम करती है और मछली के प्राकृतिक भोजन की पैदावार बढाने के लिए उपयुक्त होता है और इसे समय समय पर डालते रहना चाहिए । हाँ यदि पुराने गले सड़े गोबर में पेड़ पौधों की पत्तियां हो तो उसे कामन कार्प मछली भोजन के रूप में प्रयोग कर लेती है ।

तालाब में कौन सी मछली पालनी चाहिए?

मछली का चयन स्थान की ऊंचाई से संबंधित है । 1000 से 1500 मीटर तक की ऊँचाई वाले क्षेत्र में विदेशी कार्प की तीन किस्मों को एवं निचले क्षेत्र में कार्प प्रजाति की छ: किस्मों को एक साथ पाला जा सकता है।

मछली का बीज तालाब में कब डालना चाहिए?

मछली का बीज तालाब में मार्च महीने में डालना ज्यादा उचित होता है। मछली बीज संग्रहण से पूर्व तालाब में उपलब्ध मछली के प्राकृतिक भोजन की मात्रा की जाँच कर लेनी चाहिए ।

तालाब में मछली का बीज किस हिसाब से डालना चाहिए?

तालाब में मछली के बीज के रूप में अंगुलिका या शिशु मछली डालनी चाहिए न कि जीरा तथा इनकी संख्या तालाब के क्षेत्रफल का डेढ़ गुना होना चाहिए ।

क्या मछली का बीज प्रति वर्ष डालना पड़ता है?

हाँ, क्योंकि इसकी दो प्रजाति ग्रास एवं सिल्वर कार्प स्वयं प्रजनन नहीं करती एवं मिरर कार्प जो स्वयं प्रजनन करती है उसके बीज को भी दो साल के बदद बदल देना चाहिए।

क्या मछली को अतिरिक्त आहार देना चाहिए?

हाँ, क्योंकि अर्ध सघन स्तर पर मछली कि खेती में मछली कि संख्या ज्यादा तथा प्राकृतिक भोजन कम होता है। अतः अच्छी पैदावार के लिए अतिरिक्त भोजन देना आवश्यक है।

मछली को अतिरिक्त आहार के रूप में क्या देना चाहिए?

मछली को अतिरिक्त आहार के रूप में मूंगफली/सरसों/ अलसी का खली एवं चोकर बराबर मात्रा में मिलाकर मछली के कुल वजन का 2 या 3 प्रतिशत देना चाहिए।

क्या मछ्ली पालन में घर के बचे खुचे पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हाँ परन्तु तेलयुक्त पदार्थ का इस्तेमाल न करें ।

बीमार मछली के क्या लक्षण हैं?

पानी के सतह पर अकेले रहना, भोजन न लेना, शरीर को तालाब की दीवारों से रगड़ना, ठीक ढंग से न तैरना, रंग फीका पड़ना तथा श्लक गिरने लगना आदि ।

यदि मछली बीमार हो तो क्या करना चाहिए?

यदि मछली बीमार हो तो तालाब में ताजा पानी छोड़ दें अतिरिक्त भोजन देना बंद कर दें

स्त्रोत: कृषि विभाग, भारत सरकार

 

 © 2006–2019 C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate