অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

भारत के सभी सार्वजनिक तथा निज़ी क्षेत्र के बैंकों ने ज़रूरतमंद छात्रों को शिक्षा ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने की पहल की है, ताकि वे तकनीकी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकें। शिक्षा ऋण को बिना किसी परेशानी तथा देरी से उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी भारतीय बैंकों ने अपनी प्रक्रियाओं को सरल बनाया है तथा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए ऑनलाइनआवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है। हालांकि उन बैंकों में जिन्होंने शिक्षा ऋण के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की है, वैसी स्थिति में छात्र उस बैंक में आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।

शिक्षा ऋण प्राप्त करने की पात्रता

 • उम्मीदवार भारतीय नागरिक हों।
 • आवेदन करते समय उनकी आयु 18-30 वर्ष के बीच हो,
 • प्रवेश परीक्षा/ चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक/ तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया है,
 • यह योजना केवल देश-विदेश के मान्यताप्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए है,
 • आवेदक पर किसी अन्य बैंकों का ऋण बकाया नहीं हो,
 • शिक्षा ऋण के लिए केवल अपने नजदीकी बैंक शाखा में अनुरोध किया जाना चाहिए।

शिक्षा ऋण के योग्य पाठ्यक्रम

भारत के भीतर (सांकेतित सूची):

 • स्नातक कोर्स: बी.ए, बी.एससी, बी.कॉम आदि,
 • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: एम.ए, एम.एससी, एम.कॉम, एम.फिल, पी.एचडी आदि,
 • व्यावसायिक कोर्स: इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर, वेटरीनरी, लॉ, डेंटल, प्रबंधन, कम्यूटर साइंस आदि,
 • प्रतिष्ठित संस्थानों के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स, जिनकी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हो,
 • आईसीडब्ल्यूए, सीए, सीएफए जैसे कोर्स,
 • आइआइएम, आइआइटी, आइआइएससी, एक्सएलआरआइ, एनआइएफटी, एनआइडी तथा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा स्थापित अन्य संस्थान,
 • मान्यता प्राप्त संस्थानों के रात्रिकालीन पाठ्यक्रम,
 • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एडुकेशन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रीसर्च, भारत या राज्य सरकार या अन्य प्राधिकृत निकायों से प्राप्त स्वीकृत कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित कोर्स जिनसे डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त की जा सके,
 • राष्ट्रीय संस्थान तथा अन्य प्रतिष्ठित निजी संस्थानों द्वारा उपलब्ध कोर्स, जिन्हें प्रधान कार्यालय से मंजूरी प्राप्त हो,
 • प्रधान कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा भारत में संचालित पाठ्यक्रम।

नोट:

 1. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एडुकेशन द्वारा अमान्य व्यावसायिक कोर्स या संस्थानों द्वारा संचालित ऐसे कोर्स जो राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त न हों, इस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।
 2. आईईइटी के छात्र/ छात्राओं के लिए ख़ास योजना है जिन्हें रियायत ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराई जाती है।

विदेशों में पढ़ाई

 • स्नातक: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के रोजगारोन्मुख व्यावसायिक/ तकनीकी पाठ्यक्रम,
 • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि,
 • सीआईएमए लंदन व सीपीए यूएसए द्वारा संचालित कोर्स,
 • स्कूली शिक्षा/ अंतर-माध्यमिक/ स्नातक पाठ्यक्रम/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम/ व्यावसायिक पाठ्यक्रम- इंजीनियरिंग/ मेडिकल/ एग्रीकल्चर/ वेटरीनरीय डेंटल/ फीज़ियोथेरैपी/ नर्सिंग/ लॉ/ प्रबंधन/ पीजीडीआरआइएम/ आइसीडब्ल्यूए/ सीए/सीएफए/ / आइआइटी/ आइआइएससी/ एक्सएलआरआइ/ एनआइएफटी  तथा राज्य/ केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य कोर्स।
 • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एडुकेशन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रीसर्च, भारत या राज्य सरकार या अन्य प्राधिकृत निकायों से प्राप्त स्वीकृत कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित कोर्स जिनसे डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त की जा सके।

ऋण की अधिकतम राशि

आवेदक के अभिभावक या छात्रों के ऋण चुकाने की क्षमता के आधार पर अधिकतम 10.00 लाख रुपये तक ऋण देने का प्रावधन है।
भारत में पढ़ाई के लिए ऋण की अधिकतम सीमाः 10 लाख रुपये,
विदेशों में पढ़ाई के लिए ऋण की अधिकतम सीमाः 20 लाख रुपये।

ऋण के लिए मार्जिन राशि

04 लाख रुपयेः शून्य

04 लाख से ऊपर: 5 प्रतिशत

ऋण के एवज में सुरक्षा

4 लाख रुपये तक: कोई सुरक्षा नहीं,
4 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच: तीसरे पक्ष की गारंटी के रूप में कोलेटरल सिक्यूरिटी।
7.5 लाख रुपये से अधिक: उचित मूल्य के कोलेटरल सिक्युरिटी या बैंक के इच्छानुसार, उचित तीसरे पक्ष की गारंटी के साथ उम्मीदवार के भविष्य में होने वाले किस्तों के रूप में।

नोट:ऋण की राशि छात्र/ छात्रा की प्रगति के आधार पर वर्षों की संख्या के अनुसार जारी की जाती है। आगे पढ़ाई जारी करने के लिए उम्मीदवार को योग्य प्राधिकार से शैक्षणिक सत्र के समापन का कोई प्रमाणपत्र लेना चाहिए।

ऋण संवितरण का स्वरूप

ऋण की राशि छात्र/ छात्रा की प्रगति के आधार पर वर्षों की संख्या के अनुसार जारी की जाती है। आगे पढ़ाई जारी करने के लिए उम्मीदवार को योग्य प्राधिकार से शैक्षणिक सत्र के समापन का कोई प्रमाणपत्र लेना चाहिए।

ऋण की वापसी

अवकाश/ ऋण विलम्बन की वापसी (Repayment holiday/Moratorium): कोर्स अवधि + 1 वर्ष या रोजगार मिलने के 6 महीने बाद, जो पहले आता हो। ऋण की वापसी ऋण चालू होने के 5-7 वर्षों के बीच होनी चाहिए। ऋण चुकाने की अवधि अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग होते हैं, जो कोर्स के आधार पर तय किए जाते हैं।

प्रसंस्करण शुल्क

हालांकि, कुछ बैंक शिक्षा ऋण आवेदन के प्रसंस्करण शुल्क नहीं लेते हैं, जबकि कुछ वास्तविक राशि पर एक निश्चित शुल्क वसूल करते हैं।

अन्य शर्तें

 • ऋण कई चरणों में जारी किया जाता है, जो संस्थान/ पाठ्यपुस्तक/ उपकरणों की आवश्यकतानुसार तय किया जाता है,
 • अगली किस्त लेने के लिए उम्मीदवार को पहले सत्र/ सेमेस्टर की अंक सूची प्रस्तुत करनी होती है,
 • आवासीय पता में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर माता-पिता/ छात्रों को अपना वर्तमान पता बैंक को उपलब्ध कराना होता है,
 • कोर्स में बदलाव, पढ़ाई की समाप्ति, अध्ययन की पूर्णता/ कॉलेज/ संस्थान से किसी रिफंड फीस, सफल रोजगार प्राप्ति, नौकरी की इच्छा/ बदलाव इत्यादि की सूचना उम्मीदवार/ माता-पिता को बैंक की शाखा में तुरंत देनी चाहिए।

ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा का चयन

आप शिक्षा ऋण अपने नजदीकी बैंक की शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यदि छात्र अपने माता-पिता/ अभिभावक के आवास स्थान से दूर के संस्थान में दाखिला लेना चाहता हो, तो ऋण उसी स्थान की बैंक शाखा से प्राप्त की जा सकती है, बशर्ते कि उस बैंक की शाखा उम्मीदवार/ उसके माता-पिता/ अभिभावक के आवास स्थान के पास भी मौजूद हो। उम्मीदवार के साथ माता-पिता/ अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) के साथ बैंक की शाखा में जाएंगे, जहां ऋण की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

शिक्षा ऋण के लिए ज़रूरी कागज़ात

 • पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र,
 • उत्तीर्ण परीक्षा का अंक पत्र,
 • प्रवेश प्रमाणपत्र, व्यय के विवरण तथा कोर्स की अवधि,
 • शुल्क की संरचना (कॉलेज/ विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र)
 • 2 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो
 • उम्मीदवार/ माता-पिता/ अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) का पहचान पत्र (पासपोर्ट/ आइडी कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड इत्यादि)
 • आवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट अथवा बिजली या टेलीफ़ोन बिल की ज़ेरॉक्स कॉपी अथवा बैंक द्वारा कोई अन्य स्वीकार्य प्रपत्र)
 • गारंटर से जुड़े विवरण (जब ऋण की राशि 4 लाख रुपये से अधिक हो)
 • ऋणकर्ता/ गारंटर की आय प्रमाण पत्र,
 • माता-पिता/ अभिभावक की सह-जिम्मेदारी वाला कथन,
 • इस आशय की घोषणा/ शपथ पत्र, कि किसी भी अन्य संस्थान से माता-पिता तथा छात्र-छात्रा ने किसी प्रकार का ऋण नहीं लिया है,
 • मार्जिन राशि (4.00 लाख रुपये से अधिक): भारत में अध्ययन के लिए: 5%, विदेशों में अध्ययन के लिए: 15%
 • संपत्ति के स्वामित्व पत्र या अन्य सुरक्षा (यदि ऋण की राशि 7.50 लाख रुपये से अधिक हो)
 • कोलेटरल, जहां कहीं भी आवश्यक हो (एलआईसी पॉलिसी (जिसका सरेंडर वैल्यू ऋण राशि से कम न हो)/ शेयर सर्टिफिकेट/ यूटीआई के यूनिट इत्यादि। भूमि/ भवन की स्थिति में बैंक के स्वीकृत पैनल द्वारा मूल्यांकन प्रमाण पत्र तथा बैंक के कानूनी पैनल द्वारा दी गई कानूनी सलाह)।

शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

सभी सार्वजनिक तथा निज़ी क्षेत्र के बैंक, शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा ऋण के लिए या तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबद्ध उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन रूप से भी जाँच सकते हैं।

जिस बैंक से आप शिक्षा ऋण लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेः

इलाहाबाद बैंक

आँध्रा बैंक

ऐक्सिस बैंक

बैंक ऑफ बड़ोदा

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

केनरा बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

कॉरपोरेशन बैंक

देना बैंक

एचडीएफसी बैंक

आईडीबीआई बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक

जम्मू कश्मीर बैंक

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

पंजाब एंड सिंध बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर

स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला

सिंडिकेट बैंक

यूनियन बैंक

युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

यूको बैंक

विजया बैंक

नोट: ऋण की राशि कोर्स की अवधि तथा संस्थान पर निर्भर करती है तथा यह अलग-अलग बैंकों तथा कोर्सों के लिए अलग-अलग होती है। साथ ही, ब्याज दर, प्रसंस्करण शुल्क, ऋण की वापसी की अवधि, मार्जिन राशि तथा सुरक्षा आदि अलग-अलग बैंको में अलग-अलग हो सकती है।

विभिन्न बैंकों की ऋण राशि, मार्जिन, सुरक्षा तथा ऋण वापसी नीति की अधिक जानकारी के लिए कृपया नजदीकी शाखा में जाएं अथवा टोलफ्री नं पर फोन करें।

स्त्रोत : पोर्टल विषय सामग्री टीम© 2006–2019 C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate