অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

लिनक्स और हिंदी भाषा

नवीनतम फेडोरा लिनक्स में हिंदी भाषा व कुंजीपट कैसे सेट करें

बहुत से पाठक अभी भी ईमेल से या पोस्टों पर कमेंट कर पूछते हैं कि लिनक्स में हिंदी यूनिकोड टाइपिंग के लिए क्या-क्या विकल्प है और इसकी सेटिंग कैसे की जाती है। लिनक्स में खूबी यह है कि यदि आप सही संस्करण उपयोग में लेंगे तो आपको बाई-डिफ़ॉल्ट हिंदी की तमाम सुविधा मय कुंजीपट के मिलती है। हिंदी कुंजीपट भी रेमिंगटन, इनस्क्रिप्ट, टाइपराइटर, फ़ोनेटिक आदि 10 भिन्न प्रकार के, जिनमें कोई न कोई आपके काम का हो सकता है।
हिंदी के लिहाज से फेडोरा लिनक्स सर्वोत्तम है। वह इसलिए, कि रेडहैट के पुणे स्थित भारतीय भाषाई स्थानीयकरण की पूर्ण समर्पित टीम इसके डिफ़ॉल्ट संस्करण को आमतौर पर पूर्णतः हिंदी समर्थन युक्त बनाए रखने में लगातार प्रयासरत रहती है। फेडोरा लिनक्स को हिंदी में काम करने हेतु सेट करना बेहद आसान है। आइए, देखते हैं कि कैसे –

http://fedoraproject.org/en/get-fedora#formats

फेडोरा का नवीनतम संस्करण

फेडोरा का नवीनतम संस्करण 20 है, जिसके विविध प्लेटफ़ॉर्म – यथा 32 / 64 बिट या अन्य डेस्कटॉप / विंडो वातावरण आदि आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं –वैसे, आमतौर पर डिफ़ॉल्ट फेडोरा डाउनलोड की सलाह दी जाती है – जिसमें ग्नोम विंडो वातावरण होता है. इसी पर आपको हिंदी का पूरा, अद्यतन समर्थन मिलता है।

आप चाहें तो फेडोरा को इंस्टालेशन के समय ही हिंदी भाषा में कर सकते हैं, इस स्थिति में आपको हिंदी भाषा के लिए किसी भी तरह की अतिरिक्त सेटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। परंतु यदि आपने अंग्रेजी भाषाई वातावरण में इंस्टाल किया है या फिर लाइव डीवीडी के जरिए फेडोरा चला रहे हैं तो आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जो आसान हैं। निम्न स्क्रीनशॉट से यह स्पष्ट हो जाता है –

एक्टिविटीज़ सूची में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें।

Linux

एक्टिविटीज़ सूची में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें-

रीजन व लैंगुएज (झंडा आइकन)  पर क्लिक करें. निम्न विंडो खुलेगा –

Linux1

लैंगुएज पर क्लिक करें. आपको निम्न विंडो दिखेगा जिसमें विविध भाषाएं होंगी. हो सकता है कि हिंदी दिखाई न दे। कोई बात नहीं. सबसे नीचे तीन खड़ी बिंदुओं पर क्लिक करें तो सर्च विंडो खुलेगा।

Linux2

सर्च विंडो में Hindi टाइप करें. आप देखेंगे कि आपके hin टाइप करते ही हिंदी का विकल्प दिखने लगेगा। हिंदी को चुनें और Done पर क्लिक करें –

Linux3

आपसे लाग आउट होकर फिर से लॉगइन करने के लिए पूछा जाएगा. अब फिर आरंभ करें पर क्लिक करें –

Linux4

फिर से चालू होने पर आपका वातावरण हिंदीमय हो जाएगा। परंतु रुकिए, अभी आपने आवश्यक हिंदी कुंजीपट को लागू नहीं किया है. (हिंदी कुंजी पट आप अंग्रेज़ी वातावरण में भी लागू कर सकते हैं, इसके लिए हिंदी वातावरण होना आवश्यक नहीं है) हिंदी कुंजीपट लागू करने के लिए इनपुट सोर्स (इनपुट स्रोत) के + चिह्न पर क्लिक करें. आपको निम्न विंडो दिखेगा –

Linux5

यदि हिंदी न दिखाई दे तो सबसे नीचे के तीन खड़े बिंदु को क्लिक करने पर अन्य कुंजीपट के विकल्प आते हैं जिनमें ऊपर नीचे जाकर हिंदी खोजें. हिंदी पर क्लिक कर जोड़ें पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि हिंदी के लिए ढेर सारे तमाम विकल्प हैं – फ़ोनेटिक, आईट्रांस, रेमिंगटन, इनस्क्रिप्ट 1 तथा 2 आदि

LInux6

वांछित कुंजीपट चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें. आपको अंग्रेजी यूएस कुंजीपट जोड़ने की आवश्यकता कुछ मामलों में पड़ सकती है. हिंदी कुजीपट जुड़ जाने के बाद यह ऊपरी दाएं कोने में माउस से टॉगल योग्य बटन के रूप में उपलब्ध हो जाता है जिसके लिए आप कोई शॉर्टकट कुंजी भी सेट कर सकते हैं।

Linux7

हिंदी लागू करते समय आपसे पूछा जा सकता है कि क्या आप फ़ोल्डरों के नाम भी हिंदी में रखना चाहते हैं?आप चाहें तो उस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं-

Linux8

आपका ‘होम’ अब ‘घर’ हो गया है. यानी फेडोरा लिनक्स - मय हिंदी कुंजीपट के, पूरा हिंदीमय हो गया है –

स्त्रोत-

छींटे और बौछारें- रविरतलामी ब्लॉग

 

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate