बैंक मित्र में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जिम्मा दिया गया है। खास तौर पर यह लोग उन जगहों पर कार्य कर रहें है जिन जगहों पर न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम। ऐसे में यह लोग आप तक पहुंच कर आपको योजना से सम्बंधित जानकारी से लेकर आपको धन राशी पहुंचाने तक का कार्य करतें है।
इसमें 50 हजार रुपए उपकरण के लिए, 25 हजार रुपए कार्यशील पूंजी और 50 हजार रुपए वाहन का कर्ज मिलेगा। इसके लिए उसे 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का कर्ज मिलेगा। कर्ज के लिए 18-60 साल की उम्र के लोग पात्र होंगे। कोई भी व्यस्क व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है। इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक, सेना के व्यक्ति भी इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र बन सकेंगे। सरकार की इस नई स्कीम से हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलने की संभावना है।
साझा सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन के लिए पालन किये जाने वाले चरण निम्न हैं-
चरण 1 : अपनासीएससी वेबसाइट पर जाएँ और पोर्टल में लॉगइन करने के लिए सीएससी कनेक्ट पर क्लिक करें।
चरण 2: सीएससी कनेक्ट पॉप अप विंडो दिखाई देती है। अपना सीएससी आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और लॉग इन करने के लिए प्रमाणीकृत विकल्प पर क्लिक करें
चरण 3: वीएलई सेवा टैब पर जाएँ और बैंकिंग सेवाओं में दी गई लिंक 'बैंक मित्र के लिए पंजीकरण' विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: बैंक मित्र वीएलई के लिए पंजीकरण विंडो खुलेगी। वीएलई को अपनी आधार संख्या दर्ज करनी है और आइरिस/फिंगरप्रिंट पर क्लिक करें(डिवाइस उपलब्ध होने पर) या बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध नहीं होने पर वन टाइम पासवर्ड चेक बॉक्स सिलेक्ट कर आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें।
चरण 5: वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) विकल्प पर क्लिक करने पर,वन टाइम पासवर्ड विंडो खुलेगी। ओटीपी बटन के लिए ओटीपी बटन पर क्लिक करने पर वीएलई के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूआईडीएआई द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा। प्राप्त ओटीपी पदर्ज करें और फिर मान्य ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: वीएलई को अपने राज्य,जिला,उपजिला और ग्राम पंचायत के अनुसार सीएससी केंद्र की स्थिति को चुन कर ग्राम पंचायत के लिए निर्दिष्ट करना है ।
चरण 7: अपना विवरण दर्ज कर पंजीकरण फार्म भरें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
यदि आप पहले से ही बैंक मित्र हैं तो क्लिक करें।
एग्ज़िस्टिंग बैंक मित्र विकल्प को चुनने पर दिया गया फार्म खुलेगा जिसे भर कर जमा करना है।
स्त्रोत : सीएससी इंडिया और अपनीसीएससी।
अंतिम बार संशोधित : 3/2/2020
इस पृष्ठ पर ई शासन कौशल निर्माण योजना कार्यक्रम को...
इस भाग में इलेक्ट्रोनिकी विभाग की उपलब्धियों की ज...
इस पृष्ठ में सीएससी केन्द्र के माध्यम से ई-पशु चिक...
इस भाग में ई शासन से जुड़ी अन्य विभागीय परियोजनाएं ...