साझा सेवा केन्द्र, भारत सरकार की एक राष्ट्रीय योजना है जिसके अंतर्गत देशभर के 6 लाख गाँवों में 1 लाख साझा सेवा केन्द्र की स्थापना की जानी थी और नवीनतम जानकारी के अनुसार यह संख्या (३१ मार्चा 2014, लगभग 1,33,847-सीएससी न्यूज़लेटर) । इस योजना की शुरुआत वर्ष 2004 में इस लक्ष्य के साथ की गई कि इसे सरकारी, निजी व सामाजिक क्षेत्रों के द्वारा प्रदान की जाने वाली नागरिक सेवाओं को समेकित रूप से उपलब्ध कराने के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए। इन सभी को आपस में जोड़ने और बेहतर संयोजन के लिए आवश्यक स्टेट डाटा सेंटर योजना को लागू किया जा रहा है।
इसका लक्ष्य साझा सेवा केन्द्र को एक प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करना है जो सरकारी अभिकरण, निजी व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिभागियों को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित व गैर सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के माध्यम से देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के विकास के माध्यम से उनके सामाजिक व व्यावसायिक लक्ष्य की प्राप्ति के बीच समन्वय स्थापित किया जाए।
यह योजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी प्रारूप के आधार पर विकसित किया जा रहा है। साझा सेवा केन्द्र सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा नागरिकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं का अंतिम वितरण केन्द्र है।
इस योजना को लागू करने के लिए निजी क्षेत्र और सरकारी संगठनों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाना है जिससे ग्रामीण भारत के विकास में सरकार के एक भागीदार बने। सीएससी ऑपरेटर के लिए एक 3 स्तरीय कार्यान्वयन ढांचे के प्रारुप के तहत सीएससी योजना का पीपीपी मॉडल को सामने लाया गया है।
भारत सरकार ने राष्ट्रीय ई-शासन योजना के क्रियान्वयन के लिए तीन अलग दृष्टिकोण विकसित किये हैं जिसके माध्यम से आम नागरिकों को सरकारी सेवाएं, किसी भी समय और कहीं भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
साझा सेवा केन्द्र को संचार व सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित कियोस्क या केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जहाँ कंप्यूटर के साथ प्रिंटर, स्कैनर, यू.पी.एस, बेतार कनेक्टीविटी की सुविधा के साथ शिक्षा, मनोरंजन, टेलीमेडिसीन, प्रोजेक्शन प्रणाली आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
साझा सेवा केन्द्र का त्रिस्तरीय क्रियान्वयन ढाँचा
स्त्रोत : इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभागसाझा सेवा कार्यक्रम
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
इस भाग में वैशाली जिले की राजापाकड़ प्रखंड की महिल...
इस पृष्ठ में अदरक की वैज्ञानिक खेती की विस्तृत जान...
इस पृष्ठ में अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बंधित अनुस...
इस भाग में अधिक फसलोत्पादन के लिए लवणग्रस्त मृदा स...