অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

रेल बजट की झलकियाँ

सेवा, गति और सुरक्षा पर जोर

पिछले कई दशकों में पहली बार रेल मंत्री ने अपने बजट में यात्री सेवा, ट्रेनों की स्पीड और सुरक्षित यात्रा पर विशेष जोर दिया है | पहली बार रेलवे की बेहतरी के लिए अपने सुझाव देने का अधिकार दिया गया है | बजट में यह भी घोषणा की गयी है कि बेहतर सुझावों पर अमल तो किया ही जायेगा, सुझाव देनेवाले कर्मचारी के लिए उचित पुरस्कार की भी व्यवस्था की जाएगी |

बजट अनुमान 2014-15

  • 1101 मिलियन टन माल का लदान, जो 2013-14 के मुकाबले 51 मिलियन टन अधिक रहेगा |
  • 2% यातायात में वृद्धि
  • 105770 करोड़ मालभाड़ा आमदनी
  • 44645 करोड़ यात्री आमदनी
  • 610 करोड़ राजस्व का घाटा बढ़ाये गये मासिक सिजन टिकट किरायों को वापस लेने पर होगा |
  • 164374 करोड़ कुल प्राप्तीयाँ |
  • 149176 करोड़ कुल व्यय |
  • 28850 करोड़ पेंशन अनुमान |
  • 9135 करोड़ का अनुमानित लाभांश भुगतान |
  • 92.5% परिचालन अनुपात रखा गया है, जो 2013-14 की तुलना में अधिक |

यात्री सुविधाएँ

  • स्टेशन पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट, मोबाइल पर मिलेगी आनेवाले स्टेशन की सूचना
  • महिला और बुजुर्गों का खास ध्यान
  • बुजुर्गों के लिए बैटरी चालित कार, चार हजार महिला सुरक्षाकर्मियों की होगी भर्ती बिजनेस क्लास के लिए खास
  • व्यापारियों के लिए ‘ऑफिस ऑन ह्वील्स’ दौड़ती ट्रेनों में मिलेगी वाई-फाई सुविधा दुर्घटना रोकने के उपायों पर बल
  • ट्रेनों व ट्रैक की जाँच के लिए एक्स-रे सिस्टम लगाने की घोषणा

वार्षिक योजना

  • 65445 करोड़ का अब तक का उच्चतम योजना परिव्यय
  • 30100 करोड़ सकल बजटीय समर्थन
  • 2200 करोड़ रेलवे संरक्षा निधि
  • 15350 करोड़ आंतरिक संसाधन
  • 11790करोड़ ईबीआर- बाजार से ऋण
  • 6005 करोड़ ईबीआर – पीपीपी
  • 47650 करोड़ बजटीय संसाधनों के अंतर्गत योजना पर परिव्यय के लिए है, जो 2013-14 के मुकाबले 9383 करोड़ अधिक है

नौ हाई स्पीड रूट

  • गोवा- मुम्बई
  • दिल्ली- आगरा
  • दिल्ली- चंडीगढ़
  • चेन्नई- हैदराबाद
  • दिल्ली- कानपुर
  • दिल्ली पठानकोट
  • नागपुर – बिलासपुर
  • मैसूर- बैंगलूरू- चेन्नई
  • नागपुर- सिकंदराबाद

तीर्थ सर्किट के लिए पैकेज रेलगाड़ियाँ

घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में भारी संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने विशेष तीर्थ सर्किटों के लिए विशेष पैकेज रेलगाड़ियाँ चलाने का प्रस्ताव किया है | साथ ही पूर्वोत्तर किया है | साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में इको टूरिज्म और एजूकेशन टूरिज्म शुरू करने की घोषणा की | रेलवे ने इसके साथ ही रामेश्वरम से एक पर्यटक ट्रेन शुरू करने की घोषणा की जो बंगलुरू, चेन्नई, अयोध्या, वाराणसी और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थलों और पर्यटक स्थलों को कवर करेगी | रेलमंत्री ने कहा, मैं देश में घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में भरी संभवाना देखता हूँ, जिसका अभी लाभ नहीं उठाया गया है | हमारे पूर्वोत्तर राज्यों में ईकोटूरिज्म और एजूकेशन टूरिज्म शुरू करने की योजना है | उन्होंने कहा, ‘देवी सर्किट, ज्योतिलिंग सर्किट, जैन सर्किट, क्रिश्चियन सर्किट, मुस्लिम- सूफी सर्किट, सिख सर्किट, बौद्ध सर्किट, प्रसिद्ध मंदिर सर्किट आदि जैसे विशेष तीर्थ सर्किटों को पहचान की गयी है | मैं इन विशेष तीर्थ सर्किटों के लिए विशेष पैकेज गाड़ियाँ चलाने का प्रस्तव करता हूँ |’ उन्होंने कहा की इन क्षेत्रों में निजी भागीदारी को भी बढ़ावा किया जायेगा | उन्होंने तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कम दूरी को कुछ गाड़ियाँ चलाने का भी इरादा जताया | रेक मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के नैतिक मूल्यों और उनके उपदेशों का प्रचार करने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाने की भी योजना है |

सर्किट

  • देवी सर्किट, ज्योर्तिलिंग सर्किट
  • जैन सर्किट
  • क्रिश्चियन सर्किट
  • मुस्लिम – सूफी सर्किट
  • सिख सर्किट
  • बौद्ध सर्किट
  • प्रसिद्ध मंदिर सर्किट

स्त्रोत: इंटरनेट, दैनिक समाचारपत्र 

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate