भारत जैविक किसानों की कुल संख्या के मामले में नंबर वन और जैविक खेती के रकबे की दृष्टि से नौवें स्थान पर
भारत से जैविक निर्यात मुख्यत: अलसी के बीज, तिल, सोयाबीन, चाय, औषधीय पौधों, चावल व दालों का होता है। किसानों को खुदरा और थोक खरीदारों से सीधे जोड़ने के लिए जैविक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जा रहा है।