অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

एनएसकेएफडीसी के द्वारा वित्तपोषित सूचक योजनाएं

एनएसकेएफडीसी के द्वारा वित्तपोषित सूचक योजनाएं

भूमिका

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त् और विकास निगम अथवा एनएसकेएफडीसी सामाजिक न्यागय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारत सरकार के पूर्ण स्वासमित्वए वाला उपक्रम है जो ऋण योजनाओं, गैर-ऋण आधारित योजना के अलावा अंतर्गत नीचे दी गयी सूचक कार्यों के लिए भी सहायता उपलब्ध कराता है I कोई व्यवहार्य और आय सृजन योजनाओं सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों को एनएसकेएफडीसी द्वारा वित्त पोषण कर रहे हैं I एससीए से प्राप्त परियोजना प्रस्तावों के अनुसार, निम्नलिखित क्षेत्रों लक्ष्य समूह द्वारा प्राथमिकता दी जाती है-

परिवहन

लघु और छोटे व्यवसाय

गैर भूमि आधारित स्कीमों

स्वच्छता आधारित उपकरणों

सूचनात्मक परियोजनाएं/गतिविधियां

क्र. सं.

सीमा

सूचनात्मक परियोजनाएं/गतिविधियां/स्कीमें

1

रूपये 50,000/-तक

कृषि सेक्टर-

मिश्रित खेती, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, डेरी, मुर्गी पालन तथा बत्तख पालन

सेवा सेक्टर-

चाय पत्ती दुकान, चाय स्टाल, बेंत बांस दुकान, जनरल स्टोर, सिंगार दुकान, मूर्ति निर्माण, बढ़ईगिरी, रिक्शा, स्टील के बरतनों की बिक्री, उपहार वस्तुओं की दुकान, फूलों की दुकान, अंडा व्यवसाय, चावल बिक्री, बड़ी/पापड़ निर्माण, रेडीमेड गारमेंट्स, मेसन, फल एवं सब्जी विक्रेता एवं मीट शॉप, पान शॉप, ब्यूटी पार्लर, जूते की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, डी/कैसेट शॉप, फास्ट फूड, फोटो स्टूडियो, चावल पॉलिशिंग, नकली ज्वेलरी, गिफ्ट स्टाल, साइकिल मरम्मत, नाई की दुकान, दर्जी की दुकान, आटा मिल तथा साइकिल किराए पर देना और मरम्मत कार्य।

औद्योगिक सेक्टर-

लकड़ी के फोटो फ्रेम, हाथ से बर्नी इंटें, जाली पिलर्स, हर्बल कास्मेटिक्स तथा राखी/सजावटी झालर।

2

रू. 50,001 से रू. 1.00 लाख तक

कृषि सेक्टर-

कुक्कुट पालन, बकरी तथा दुधारू पशुपालन।

सेवा सेक्टर-

फैब्रीकेशन कार्य, शटरिंग, कम्प्यूटर, बढ़ई व्यवसाय, उर्वरक की दुकान, मोबाइल मरम्मत, बैटरी वाइंडिंग एवं मरम्मत, टू/फोर व्हीलर मरम्मत, नाई की दुकान, ऑटो रिक्शा (पेट्रोल), ऑटोमोबाइल रिपेयर शॉप, फोटोकॉपीयर बूथ, जनरल प्रोवीजन स्टोर तथा म्यूजिक स्टोर इत्यादि।

औद्योगिक सेक्टर-

झाड़ू सींक, कृत्रिम ज्वेलरी, कागज, जूट एवं कपड़े के बैग एवं फोल्डर्स, कागज के लिफाफे एवं फाइल कवर्स, एयर बैग/पर्स, हवाई चप्पल और सर्जिकल बैण्डेज निर्माण।

3

रू. 1.01 लाख

से रू. 5.00

लाख तक

कृषि सेक्टर-

कुक्कुट पालन, पौध नर्सरी, वर्मी खाद, औशधीय तथा गन्धी पौध, रेशमकीट पालन तथा शहतूत खेती, मशरूम खेती, ट्रैक्टर, पावर टिलर तथा बागबानी।

सेवा सेक्टर-

ढाबा/मिनी होटल, अधिवक्ता कार्यालय, ईंट बिक्री, ट्रैवल एजेंसी, दवाइयों की दुकान, इंटरनेट कैफे, प्लास्टिक लैमिनेशन, कृशि उपकरणों की मरम्मत, ड्राई क्लीनिंग, डाइंग एवं ड्रेपिंग, परिवहन, वाहनों तथा घरेलू उपकरणों की डेंटिंग एवं पेंटिंग, सैनिटरी एवं हार्डवेयर शॉप, घरेलू बिजली उपकरणों की सर्विस एवं मरम्मत, टेंट हाउस, बैंड पार्टी तथा रेडीमेड गारमेंट्स शॉप।

औद्योगिक सेक्टर-

झाड़ू निर्माण, ब्रश निर्माण, खोखर्ली इंटों तथा जालियों का निर्माण, मुद्रण प्रेस, लोहार, कशीदाकारी/जरी कार्य, मशीन स्क्रू विनिर्माण, सर्जिकल बैण्डेज विनिर्माण, हर्बल शैम्पू विनिर्माण, टायर रिट्रेडिंग, सिट्रोनेला आयल मैनुफैक्चरिंग तथा चांदी के आभूषण।

4

रू. 5.01 लाख से रू. 10.00 लाख तक

कृषि सेक्टर-

ट्रैक्टर ट्राली, कुक्कुट पालन और डेरी फार्मिंग।

सेवा सेक्टर-

मिनी होटल/मोटल, ढाबा, रेडीमेड गारमेंट्स, मोबाइल शॉप, टेंट हाउस, बोलेरो महिन्द्रा जीप, इनोवा, क्वालिस,टाटा सूमो तथा मिनी बस (आरटीवी)।

औद्योगिक सेक्टर-

चावल मिल, स्टोन क्रशर, होजरी यूनिट तथा मिनरल सोडा वाटर प्लाण्ट।

5

रू. 10.00 लाख

से रू. 15.00

लाख तक

सैनिटरी आधारित उपकरण-

वैक्यूम लोडर, सक्शन मशीन वाहन सहित, कचरा निपटान वाहन, भुगतान एवं उपयोग टोयलेट्स इत्यादि।

 

स्रोत: नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन

अंतिम बार संशोधित : 2/22/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate