क्या करें
- जंगलों में गर्मी के मौसम के दौरान सूखे कूड़े को एकत्र न होने दें।
- आग के चारों ओर खुदाई या पानी द्वारा घेरा बनाने का प्रयास करें, यदि संभव नहीं हो तो अग्निशमन कर्मियों को बुलाएँ।
- आग के दौरान अग्रिम जानकारी के लिए नियमित रूप से रेडियों सुनें और आवश्यक निर्देशों एवं सलाह का पालन करें।
- अपने परिवार व आसपास के लोगों को आग से होने वाले नुकसानों की जानकारी दें। > जंगल में अचानक आग से डरें नहीं, शांत रहें, धैर्य रखें, समुदाय को समस्या पर धैर्य से काबू पाने
- के लिए प्रोत्साहित करें।
क्या न करें
- सुलगती हुई सिगरेट, बीड़ी इत्यादि जंगल में ना फेंके।
- जंगल या उसके आसपास जलती लकड़ी इत्यादि ना छोड़ें।
- आग के दौरान जंगल में प्रवेश ना करें।
- जंगल या आसपास पिकनिक के दौरान भोजन बनाने के पश्चात आग को पूर्णरूप से बुझा दें।
स्त्रोत: राष्ट्रीय आपदा प्रबंध संस्थान,गृह मंत्रालय,भारत सरकार।
अंतिम बार संशोधित : 3/8/2024
0 रेटिंग्स और 0 कमैंट्स
रोल ओवर स्टार्स, इसके बाद रेट को क्लिक करें।
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.