অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

आधारभूत सुविधाएं

संकेतक :पर्याप्त पेयज जल की उपलब्धता वाली ग्रामीण बस्तियों का प्रतिशत (ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 40 लीटर)                                                          योजनाएं : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम

उपाय :

• पेयजल हेतु अपेक्षित मानदंडों को पूरा करने के लिए जल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

२ जल की कमी वाले इलाकों में वर्षाजल संरक्षण तथा भूजल पुनर्भरण के माध्यम से जल संधारण सुनिश्चित करना।

३ मौजूदा पेयजल योजनाओं का संचालन और अनुरक्षण सुनिश्चित करना।

४  प्रस्तावित लक्ष्य को देखते हुए स्वीकृत योजनाओं की संख्या।

५ लक्ष्य के अनुरुप पूरी की जा चुकी योजनाओं की संख्या।

२ संकेतक : घरेलू शौचालय युक्त परिवारों का प्रतिशत योजना :

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

उपाय :

१ प्रशिक्षित मिस्त्री और प्लम्बर की उपलब्धता सुनिश्चित करना

२ शौचालय निर्माण हेतु निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना

३ शौचालयों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना

४ प्रस्तावित लक्ष्य की तुलना में, स्वीकृत पारिवारिक शौचालयों की संख्या

५ लक्ष्य की तुलना में निर्मित शौचालयों की संख्या

संकेतक :आश्रयहीन अथवा कच्ची दीवार और कच्ची छत वाले एक कमरे में रह रहे परिवारों या कच्ची दीवार और कच्ची छत वाले 2 कमरों में रह रहे परिवारों के लिए निर्मित पक्के मकानों की संख्या योजना : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

उपाय :

१ आवासन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करना

२ प्रशिक्षित मिस्त्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना

३ आवासों के निर्माण हेतु कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करना

४ प्रस्तावित लक्ष्य की तुलना में स्वीकृत आवासों की संख्या

५ लक्ष्य की तुलना में पूरे किए गए आवासों की संख्या

4. संकेतक : बिजली सुविधायुक्त परिवारों का प्रतिशत

उपाय :

१ चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना

२ विद्युत आपूर्ति पर नजर रखने के लिए फीडर मॉनीटरिंग का उपयोग करना

३ फीडर मॉनीटरिंग व्यवस्था को स्वचालित और ऑनलाइन किया जाएगा

. संकेतक : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बारहमासी सड़क सुविधा वाली बस्तियोंका प्रतिशत . संकेतक : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिले में कुल स्वीकृत किलोमीटरसड़कों में से पूर्ण हो चुके बारहमासी सड़क कार्यों के संचयी किलोमीटर की संख्या प्रतिशत के रूप में

योजना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

उपाय :

१ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति पर नज़र रखने के लिए जिलाधिकारी (डीसी) अलग से

२ बैठक करेंगे। जिलाधिकारी की निगरानी में परियोजना को शीघ्रता से प्रारम्भ करना।

. संकेतक : इंटरनेट कनेक्शन युक्त ग्राम पंचायतों का प्रतिशत।

उपाय :

• कोन्ट्रेक्ट के अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए अंतिम समय-सीमा निर्धारित करना।

संकेतक : ग्राम पंचायत स्तर पर कोमन सर्विस सेन्टर की स्थापना और उसे पूर्ण कवरेज देना।

उपाय :

कोमन सर्विस सेन्टर की स्थापना के लिए ग्राम स्तर पर उद्यमियों को प्रोत्साहित करना।

अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate