झारखण्ड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (जतन) ग्रासरूट स्तर पर काम करने वाली संस्थाओ का समूह है जो पिछले सात सालों से झारखण्ड राज्य में महिला व्यापार की रोकथाम और सुरक्षित पलायन को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत हैं । वर्तमान में जतन राज्य के 16 जिलों में 20 संस्था साथियों के सहयोग से महिला गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए अधिकार आधारित सोच एवं प्रक्रिया के साथ कार्य कर रही है । सृजन फाउंडेशन, जतन नेटवर्क के लिए को-ऑरडीनेटिंग एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है ।
झारखण्ड से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में महिला का पलायन देश के महानगरों में होता रहता है । यह देखा गया है की इनमें से अधिकांश महिलाएं दबाव और मजबूरीवश “घरेलू काम’’ के लिए पलायन करती है और साथ में यह भी देखा गया है कि “शादी’’ के नाम पर भी यहाँ से बड़ी संख्या में लडकियों को बहार ले जाया जाता है जो आगे चलकर यौन शोषण एवं ट्रैफिकिंग का शिकार होती है ।
इस पृष्ठभूमि में जतन राज्य में सुरक्षित पलायन को बढ़ावा देने एवं महिला गतिशीलता के अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु कार्यरत है।
ऐसे वातावरण का निर्माण करना जहां पलायन करने वाली महिला आज़ादी ,सुरक्षा , प्रतिष्ठा ,सम्मान और अधिकार के साथ अपनी परिस्थिति /जिंदगी की स्थिति को सुधारने के अवसर का प्रयोग कर सके ।
गतिविधियाँ
झारखण्ड संसाधन केंद्र के द्वारा सुरक्षित पलायन से सम्बंधित कानूनों ,नीतियों ,दस्तावेजों का संग्रहण ,सरलीकरण और विस्तारण का कार्य किया जाता है ।
पलायन करने वालों का संगठन निर्माण और स्रोत्र एवं गंतव्य स्थल पर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम ।
पलायन के लिए अति संवेदनशील क्षेत्रों में “सूचना केंद्र’’ के माध्यम से सुरक्षित पलायन से सम्बंधित मुद्दों और अधिकारों के प्रति जागरूकता ।
केस वर्क और फैक्ट फाइंडिंग के द्वारा पलायन के दौरान या कार्य क्षेत्र में शोषण व अधिकारों का हंनन से प्रभावित लोगो को क़ानूनी सहयोग ।
“जतन’’ व दुसरे सम्बंधित नेटवर्क एवं अन्य घटकों के लिए नियमित रूप से बैठक , प्रशिक्षण ,एक्सपोज़र ,परिचर्चा का आयोजन करना ।
पलायन करने वाली महिला के अधिकारों को सुनिश्चित करने के राज्य एवं अंतराज्य संस्थानों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ नेटवर्क स्थापित करना ।
सुरक्षित पलायन से सम्बंधित कानूनों एवं नीतियों के क्रियान्वयन के लिए तथ्य आधारित(एविडेंस बेस्ड) वक़ालत करना ।
लेखक : पूजा आयुष
इस पृष्ठ में साथी योजना जो कपड़ा मंत्रालय की बिजली ...
इस पृष्ठ में अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बंधित अस्प...
इस पृष्ठ में अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बंधित मैनु...
इस भाग में महिलाओं के लिए गैर-सरकारी संगठनों का ...