क्रेडिट कार्ड का प्रयोग शुरू करने के पहले आपको यह पूरी तरह से समझना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है। अपने कार्डों को आप कैसे प्रयोग और प्रबंधित करते हैं उसका आपके वित्तीय भविष्य पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड केवल एक प्लास्टिक के टुकड़े से कहीं अधिक मूल्य का होता है। यह वित्तीय संस्था द्वारा दिया गया एक ऋण है जिसे आप उपयोग में ला सकते हैं और फिर मासिक किस्तों में कुछ समय में चुकाते हैं। आपके क्रेडिट कार्ड की एक निश्चित सीमा होगी और आपको अपना कुल बैलेंस उस सीमा के भीतर रखना होगा। जब आप भुगतान करते हैं,तो आप खर्च की गई रकम और ब्याज वापस लौटा रहे होते हैं—सिवाय इसके कि आपकी खरीददारी पर छूट-अवधि उपलब्ध हो या आप केवल खरीददारी करके सारे बकाया का हर महीने पूरा भुगतान करते हों।
जब आप क्रेडिट कार्ड का बुद्धिमानी से प्रयोग करते हैं,तो आपके पास हर महीने अपनी आय के प्रबंधन का एक सरल तरीका होगा।
साधारण उद्धेश्य क्रेडिट कार्ड(रिवाल्विंग क्रेडिट कार्ड)
ये क्रेडिट कार्ड कहीं भी,किसी भी चीज के लिये,कपड़ों से लेकर भोजन, उड़ान के लिये खर्च करने हेतु प्रयोग किये जा सकते हैं। वीसा और मास्टरकार्ड इसके उदाहरण हैं। यदि आप अपनी खर्च की जाने वाली और हर महीने भुगतान की जाने वाली राशि में कुछ लचीलापन चाहते हैं,तो साधारण क्रेडिट कार्ड आपकी जरूरत के लिये उपयुक्त है। ध्यान रखें कि आपको खरीददारी पर कुछ छूट की अवधि मिलती है,लेकिन यदि आप बकाया का पूरा भुगतान हर महीने न करते हों तो बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाता है।
स्टोर कार्ड
(सिंगल या सीमित-उद्धेश्य कार्ड) ये कार्ड किसी विशेष स्टोर या स्टोरों के समूह में ही,या विशेष उद्धेश्य के लिये ही प्रयोग किये जा सकते हैं। डिपार्टमेंट स्टोर कार्ड या अधिकांश आपके पसंदीदा कपड़े के स्टोरों के कार्ड इसके उदाहरण हैं। इस प्रकार के कार्ड पर ब्याज की दर काफी अधिक होती है। कई स्टोर खाता खोलने के समय विशेष प्रोमोशन(उदाहरण के लिए आपकी पहली खरीद पर15% की छूट) देते हैं,लेकिन अधिक ब्याज दर के कारण लंबे समय में यह खास उपयोगी नहीं होता है।
परंपरागत चार्ज कार्ड
चार्ज कार्ड में आपको खरीददारी या सेवाओं के लिये सारी रकम एक निश्चित समय में वापस कर देनी होती है। सामान्यतः इस प्रकार के क्रेडिट के लिये कोई ब्याज नहीं देना होता है,लेकिन आपको पूरा बकाया हर महीने भर देना पड़ता है। चार्ज कार्ड को ट्रैवल एंड एंटरटेनमेंट कार्ड भी कहा जाता है—कुछ उदाहरण हैं,अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब चार्ज कार्ड।
क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक होते हैं और आपको हर महीने अपने सारे खर्चों का ध्यान रखने के लिये एक सरल तरीका प्रदान करते हैं। यह सुविधा पाने के लिये काफी जिम्मेदार होना पड़ता है। अपने कार्ड-प्रयोग को ठीक से प्रबंधित करके आप अपना एक ट्रैक रिकार्ड बना सकते हैं जो उधारदाताओं को दिखाता है कि आप अपने क्रेडिट का प्रबंधन कैसे करते हैं। अच्छा ट्रैक रिकार्ड होने पर उधार दाता आपको और बड़ी,महत्वपूर्ण खरीदियों जैसे नई कार या मकान के लिये ऋण दे सकते हैं।
आप भले ही किसी भी कारण से क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें पर यह आवश्यक है कि
जब आप खरीदी करते हैं या नकद निकालते हैं,तो डेबिट कार्ड आपके चेक खाते से सीधे रकम निकालता है,जबकि क्रेडिट कार्ड का हर लेनदेन आपके चार्ज-बिल में जाता है।क्रेडिट कार्ड के मामले में आपको उधारदाता को वापस पैसों का भगतान करना होता है।
स्त्रोत : पोर्टल विषय सामग्री टीम
इस लेख में मंजूरी के लिए न्यूनतम वित्तीय मानक (बीए...
चालू खाता को खोलने से लेकर इसकी उपयोगिता को इस शीर...
इस भाग में प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जा...
इस लेख में निवेश ग्रेड के श्रेणीनिर्धारण और ऋण-जोख...