অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

सफाई/श्रेणी/पृथक्करण उपकरण

हस्तचालित द्विछलनी अनाज सफाई यंत्र

यह एक बैच उपकरण है जिसमें सफाई के लिए अनाज को एक निश्चित मात्रा में डाला जाता है। यह इकाई अनाज साफ करने की पारम्परिक प्रक्रिया जैसें हवा या क्षैतिज/उर्ध्वाधर छलनिFarm Mech1यों को प्रतिस्थापित करने के लिए बनाई गयी है। यह ठूंठ,भूसी,मिट्‌टी आदि जैसी अशुद्धियों को गेहूँ, चना, सोयाबीन तथा अन्य अनाजों और दलहनी फसलों से अलग करता है। इसमें एक मुख्य ढ़ांचा, ऊपरी अनाज सफाई तथा निचली अनाज श्रेणीकरण छलनियां, ड्रेपर रॉड, हत्था, शटर आदि लगाए गए है। इसे चार रस्सियों के साथ किसी ऊँचे स्थान पर बांधकर प्रचालित किया जाता है। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसका हैंडल कमर की ऊंचाई के बराबर रहें। इस इकाई में एक बार में 5-10 कि.ग्रा. अनाज भरकर इकाई को हाथ से आगे पीछे हिला कर अनाज साफ किया जाता हैं।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

सफाई दक्षता, (:)

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

900

600

140

14

99.0-99.8

150-225

0.5

4500

बोरा लटकाने की चौखट

उपरोक्त यंत्र के साथ यह उपकरण भी अनुशंसित है इसमें साफ किए गए अनाज को आसानी से भरे जाने के लिए बोरे को उर्ध्वाकार खुली अवस्था में लटकाने की व्यवस्था की गई है। इसकी ऊंचाई बोरे के आकार से समायोजित की जा सकती है और यह सभी प्रकार की सामग्री के लिए उपयुक्त हैं।

Farm Mech2

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

क्षमता, क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

500

450

740-994

11

1.0

4500

पद एवं शक्तिचालित सफाई एवं श्रेणीकरण यंत्र

यह पैडल अथवा 0.5 अश्वशक्ति  सिंगल फेज विद्युत मोटर चलित उपकरण है जिससे धूल, मिट्‌टी, पत्थर, भूसा,चारा आदि अलग कर अनाज तथा दलहनों की सफाई तथा श्रेणीकरण भी किया जा सकता है।इसमें मुख्य ढाँचा, हॉपर, भराई प्रणाली, छलनी बॉक्स, सफाई तथा श्रेणीकरण छलनियां, संचरण प्रणाली, अकेन्द्रक(एसेन्ट्रिक)इकाई, सेन्ट्रीफ्यूगल ब्लोअर, साइकिल इकाई आदि लगाये गये हैं।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

सफाई दक्षता, (:)

क्षमता, किग्रा./घंटा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1600

500

1000

100-110

99.1-99.9

330-800

0.4

20,00

आटा पृथक्करण यंत्र

यह एक1.0अश्वशक्ति की सिंगल फेज़ विद्युत मोटर चलित उपकरण है जिससे पीसे अनाज को दलिया,मैदा,सूजी तथा आटे में अलग-अलग किया जा सकता है। यह पीसे गए गेहूँ,चना तथा सोय आटे के लिए उपयुक्त है। इसमें हॉपर,पृथक्करण प्रकोष्ठ,उपयुक्त छलनियों तथा निकासी द्वार लगाए गए है।

यंत्र की विशेषताएं

समग्र माप, मि.मी.

भार, किग्रा.

स्क्रीन पिच,

मि.मी.

क्षमता, किग्रा./घंटा

हॉपर क्षमता किग्रा

आवश्यक श्रम. श्रमिक कार्य घंटे/क्वि.

अनुमानित मूल्य रू.

लंबाई

चौड़ाई

ऊँचाई

1270

1000

1510

127

4.5

80-120

30

1.0

25000

स्त्रोत: मध्यप्रदेश कृषि,किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग,मध्यप्रदेश

अंतिम बार संशोधित : 8/2/2019



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate