उड़द
बीज उपचार
- बीजोउपचार1 ग्राम कार्बाडजिम और 2 ग्राम थाईरम या 3 ग्राम थाईरम / कि.ग्रा. बीज की दर से करें।
बीज शोधन
- 5 ग्राम / कि.ग्रा. बीज की दर से राइज़ोबियम कल्चर के द्वारा बीज का शोधन करें।
- शोधन के बाद छाया में रखें एवं तुरन्त बुआई करें।
बीज दर और बोनी
- बीज दर खरीफ में 15 से 20 कि.ग्रा. बीज/ हे लें।
- ग्रीष्म मूंग में 25 से 30 कि.ग्रा.बीज प्रति हे. की दर से लें।
- खरीफ मौसम में बुआई जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक करें।
- खरीफ मौसम में कतार से कतार की दूरी 30 से.मी. एवं पौधे से पौधे की दूरी 4 से 5 से.मी. रखें।
- जायद मौसम में बोनी फरवरी के दूसरे सप्ताह से मार्च के तीसरे सप्ताह में करें।
- जायद मौसम में कतार से कतार की दूरी 20 से 25 से.मी. रखें।
- बीज दर का मान निम्नलिखित सूत्र से भी निकाला जा सकता है।
बोनी के लिए क्षेत्रफलग्राम में वजन
------------------------------------ दूरी 100 पी.पी. जी.पी. जहां पी.पी.--- शोधन प्रतिशत
जी.पी.--- अंकुरण प्रतिशत
बीज का वास्तविक मान----
शोधन प्रतिशत जी.पी.
---------------------------- 100
जहां जी.पी. -- अंकुरण प्रतिशत
मूंग
बीज उपचार
- बीजोप्चार 1 ग्राम कार्बाडजिम और 2 ग्राम थाईरम या 3 ग्राम थाईरम / कि.ग्रा. बीज की दर से करें।
बीज शोधन
- 5 ग्राम / कि.ग्रा. बीज की दर से राइज़ोबियम कल्चर के द्वारा बीज का शोधन करें।
शोधन के बाद छाया में रखें एवं तुरन्त बुआई करें।
बीज दर और बोनी
- बीज दर खरीफ में 15 से 20 कि.ग्रा. बीज / हे लें।
- ग्रीष्म मूंग में 25 से 30 कि.ग्रा.बीज प्रति हे. की दर से लें।
- खरीफ मौसम में बुआई जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक करें।
- खरीफ मौसम में कतार से कतार की दूरी 30 से.मी. एवं पौधे से पौधे की दूरी 4 से 5 से.मी. रखें।
- जायद मौसम में बोनी फरवरी के दूसरे सप्ताह से मार्च के तीसरे सप्ताह में करें।
- जायद मौसम में कतार से कतार की दूरी 20 से 25 से.मी. रखें।
बीज दर का मान निम्नलिखित सूत्र से भी निकाला जा सकता है।
बोनी के लिए क्षेत्रफलग्राम में वजन
------------------------------------ दूरी 100 पी.पी. जी.पी. जहां पी.पी.--- शोधन प्रतिशत
जी.पी.--- अंकुरण प्रतिशत बीज का वास्तविक मान----
शोधन प्रतिशत जी.पी.
---------------------------- 100 जहां जी.पी. -- अंकुरण प्रतिशत
सोयाबीन
बीज उपचार
- बीज को, मिट्टी और बीज से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाने के लिए उपचारित करना चाहिए।
- बीज को उपचारित करने के लिए 1 कि.ग्रा. बीज को 3 ग्राम बेवीस्टीन से उपचारित करना चाहिए।
- सोयाबीन में बीज शोधन से पूर्व बीज उपचारित करना चाहिए।
बीज शोधन
- बीज शोधन हेतु किसानों को राईज़ोनियम कल्चर का उपयोग 5 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से करना चाहिए।
- बीज टन्नाईकोर्डमा विरिडी और पी.एस.बी. से 5 ग्राम प्रति कि. ग्रा. बीज की दर से उपचारित भी कर सकते है।
- शोधन के लिए तुंरत बने हुए पीट पर आधारित राईज़ोनियम जैपोनिकम का उपयोग करना चाहिए।
- बोनी से पहले शोधन के लिए छाया में बीज को पानी से गीला करके आवश्यक मात्रा में कल्चर अच्छी तरह से मिलाना चाहिए।
बीज दर और बोनी
- सोयाबीन की किस्मों के लिए उपयुक्त बीज दर 90-100 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर है।
- सोयाबीन की छोटी बीज किस्मों के लिए उपयुक्त बीज दर 70-80 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर है।
- किसान को यह देखना चाहिए कि बीज में मिलावट न हो और अकुंरण दर 70 प्रतिशत या अधिक हो।
- 1 हेक्टेयर में छोटे बीज वाले पौधों की संख्या 2 लाख एवं बड़े बीज वाले पौधों की संख्या 4 लाख होना चाहिए।
- बोनी की गहराई 3 से. मी. से अधिक न हो अन्यथा अच्छा अंकुरण नही होगा ।
- बीज दर का मान निम्नलिखित सूत्र से भी निकाला जा सकता है।
- बोनी के लिए क्षेत्रफलग्राम में वजन
------------------------------------ दूरी 100 पी.पी. जी.पी. जहां पी.पी.--- शोधन प्रतिशत
जी.पी.--- अंकुरण प्रतिशत
बीज का वास्तविक मान----
शोधन प्रतिशत जी.पी.
---------------------------- 100
जहां जी.पी. -- अंकुरण प्रतिशत
अरहर
बोनी
बीज उपचार
- बीज जन्य एवं मृदा जन्य रोगों के बचाव के लिए बोनी थाईरम से 3 ग्राम/कि.ग्रा. बीज दर से या थाईरम 0.15 प्रतिशत बेवीस्टीन 0.05 प्रतिशत 1:1 से बीजोपचार करें।
- जहां पर जीवाणु पत्ती धब्बा रोब की संभावना है वहां बुआई के पहले बीजों को एग्रीमाईसीन-100 के 0.025 प्रतिशत के विलयन में 30 मिनट पर भिगोए।
बीज शोधन
बीज दर और बोनी
- अधिक उपज एवं आसान निदाई गुड़ाई के लिए कतारों में बोनी करनी चाहिए।
- बोनी हेतु 4-7 कि.ग्रा. /हे बीज की मात्रा पर्याप्त है।
- यदि बोनी हेतु सीड डिल का प्रयोग किया जाता है तो बीज दर घटाकर 2.5-3.0 कि.ग्रा. किया जा सकता है।
- बोनी करते समय बीजों का समान रूप से वितरण करने के लिए बीज को रेत या सूखी मिट्टी या अच्छी तरह से छनी हुई गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिलाकर मात्रा बढ़ा ले।
- कतार से कतार के बीच की दूरी एवं पौधे से पौधे के बीच की दूरी 308 10 से.मी. रखते हुये 2.5 से.मी. गहराई कर बोनी चाहिए।
बीज दर का मान निम्नलिखित सूत्र से भी निकाला जा सकता है।
बोनी के लिए क्षेत्रफल
ग्राम में वजन
------------------------------------ दूरी 8100 पी.पी. जी.पी.
जहां पी.पी.--- शोधन प्रतिशत
जी.पी.--- अंकुरण प्रतिशत
बीज का वास्तविक मान----
शोधन प्रतिशत जी.पी.
----------------------------
100
जहां जी.पी. -- अंकुरण प्रतिशत
स्त्रोत : एमपीकृषि,किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग,मध्यप्रदेश सरकार