ऑनलाइन माध्यम से की गयी छेड़खानी को साइबर स्टॉकिंग कहा जाता है। जब ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करके किसी को परेशान करने के लिये ई-मेल या मैसेज भेजा जाता है तो उसे साइबर स्टॉकिंग के नाम से अभिहित किया जाता है। इस समस्या से भारत जैसे विकासशील देश ही नहीं बल्कि अमेरिका एवं ब्रिटेन जैसे विकसित देश भी पीड़ित हैं।
इस समस्या के पीड़ितों में महिलाओं एवं बच्चों का प्रतिशत लगभग तीन-चौथाई (75%) है जबकि 25% पीड़ित पुरुष हैं। इस उदाहरण से साबित होता है कि साइबर स्टॉकिंग की समस्या से महिलाओं एवं बच्चों के साथ पुरुषों को भी दो-चार होना पड़ता है।
उसकी वजह है जागरूक ना होना जबसे डिजिटल पेमेंट service आई है जबसे फोन no. सबसे जयादा शेयर होने लगे है । और कुछ ऐसे लोग भी हैं जब उन्हें किसी लड़की का नंबर मिलता है तो वह कोशिश करते हैं उन्हें परेशान करने की उंन से दोस्ती करने की और अगर उनका ऑफर रिजेक्ट हो जाता है तो वह मन में बदले की भावना रखकर उसका नंबर किसी और को भी दे देते हैं आज के टाइम में इंटरनेट पर किसी का नंबर लेना आप Facebook के माध्यम से मित्रता करके या कैसे भी बहुत प्रचलन में है इस तरह से कॉल करके आप दो तरह की क्राइम करते हैं एक डाटा थेफ्ट अर्थात किसी के डाटा को चुराना दूसरा भेजो प्राइवेसी अर्थात किसी की प्राइवेसी को भंग करना यह दोनों तरह की क्राइम आप कर देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता और जो इसकी विक्टिम होती है उसको भी नहीं पता चलता कि उसके साथ एक क्राइम घटित हो गया है ऐसे में ज़रूरत है ।
हम साइबर स्टॉकिंग के बारे में जाने नीचे के केस लॉ दिया गया है जिससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि वास्तव में साइबर स्टॉकिंग का मतलब क्या होता है
केस जो की धारा 354(D) IPC से सम्बंधित है । तथा इसमें अपराधी को अश्लील मैसेज और अश्लील बातें करने के लिए दंड दिया गया।
*केस के फैक्ट*
अतुल गणेश पाटिल एक सेकंड में एक मदरसन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था पीड़िता जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए मदरस तो यवतमाल के उसका फोन नंबर एंट्री बुक में लिया तथा बाद में उसने अपने no. से उस पीड़िता को
अश्लील मैसेज किया तथा फोन पर अश्लील बातें की लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर उसने और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया लड़की ने भगा कर थक हार कर उसे सब जगह से ब्लॉक कर दिया और सोशल साईट पर भी कर दिया पर वो नहीं माना ।
फिर उसने अपने दोस्तों के मोबाइल नंबर से पीड़िता को अश्लील मैसेज करना शुरु कर दिया जब लड़की ज्यादा परेशान हो गई तो उसने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से भी जब वह नंबर ट्रेस किया गया तो यवतमाल के अतुल गणेश पाटिल तथा उसी से संबंधित नंबर मिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने उसे पकड़ कर वह समस्त फोन और मैसेज विटनेस के तौर पर कोर्ट में पेश किया इसके अलावा अपराधी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया.
*केस डिटेल*
स्टेट VS.गणेश पाटिल
यह FIR (17/17) CHKNA थाने में पुणे के पास 10 जनवरी को हुई।
इसके समस्त इंवेस्टिगेशन 24 घंटे के अंदर हो गई जिसमें 5 गवाहों के बयान दर्ज किए गए तथा कोर्ट ने 11 तारीख को इसमें फैसला सुना दिया जिसमें 2 वर्ष का कठोर कारावास और ₹500 जुर्माने की सजा सुनाई गई यह पहला ऐसा मामला था जिसमें 48 घंटे में पूरा केस का निर्णय हो गया।
अंतिम बार संशोधित : 2/21/2020
ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े खतरे और उसमे बरता जाने वाल...
इस भाग में इंटरनेट इथिक्स से जुड़ी जानकारी प्रस्तु...
इस भाग में कंप्यूटर के इतिहास से जुड़ी विभिन्न जान...
इस भाग में वेब ब्राउज़र को सुरक्षित करने के महत्वप...